scriptमां-बेटी की मौत की खबर सुनकर परिवार वालों का फट गया कलेजा, पुलिस ने तालाब से निकाली दोनों की लाश | Mother Daughter death by due to drowning in pond | Patrika News
रायपुर

मां-बेटी की मौत की खबर सुनकर परिवार वालों का फट गया कलेजा, पुलिस ने तालाब से निकाली दोनों की लाश

Mother Daughter death

रायपुरOct 31, 2018 / 03:53 pm

चंदू निर्मलकर

CG News

मां-बेटी की मौत की खबर सुनकर परिवार वालों का फट गया कलेजा, पुलिस ने तालाब से निकाली दोनों की लाश

रायपुर/राजनांदगांव. लालबाग थाना क्षेत्र के डिलापहरी गांव में मंगलवार को एक हृदय विदारक घटना हो गई। गांव की मां और बेटी दोपहर में तालाब नहाने गई थी। इस दौरान बेटी अचानक गहरा पानी में चली गई। बेटी को पानी में डूबते देख उसकी मां भी मदद के लिए गई, लेकिन अधिक गहराई होने की वजह दोनों पानी में डूब गए और दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गर्मी के समय सडक निर्माण के लिए मुरुम खनन करने तालाब की अंधाधून गहराई तक खुदाई की गई है। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार डिलापहरी निवासी 55 वर्षीय जामवंती बाई वर्मा पति लक्ष्मण अपनी बेटी 33 वर्षीय अनुराग वर्मा के साथ गांव के तालाब में नहाने गई थी। कपड़ा सफाई करने के बाद बेटी अनुराग नहाने के लिए तालाब में घुसी। इस दौरान अचानक वह गहरा पानी में चली गई। बेटी को डूबते देख उसकी मां जामवंती उसे बचाने के लिए उसकी पास पहुंची। इस दौरान दोनों गहरा पानी मे चले गए और दोनों डूब गई। हादसे की सूचना जब परिजनों को दी तो मौत की खबर सुनकर कलेजा फट सा गया। परिवार वालों को रो-रोकर
कुछ माह पहले मुरुम खनन के नाम पर तालाब की खुदाई की गई थी। मुरुम निकालने के लिए तालाब की बेदर्दी से गहराई तक खुदाई किया गया है। बताया जा रहा है कि तालाब इतना गहरा है कि किनारे में ही 12 से 15 फीट पानी है। गहराई का अंदाजा नहीं होने से मां-बेटी की डूबने से मौत हो गई।

शवों को बाहर निकाला गया
पुलिस ने बताया कि डूबने के बाद मां-बेटी का शव पानी के नीचे ही था। घटना के समय कुछ महिलाएं भी तालाब में मौजूद थी। महिलाएं घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। इस दौरान गांव के घटना स्थल के पास पहुंचे और पुलिस की इसकी जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान दोनों का शव पानी के अंदर नीचे में ही था। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शवों की तलाश शुरु की। इस दौरान मां-बेटी के शव पानी के अंदर से निकाला गया और बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Hindi News / Raipur / मां-बेटी की मौत की खबर सुनकर परिवार वालों का फट गया कलेजा, पुलिस ने तालाब से निकाली दोनों की लाश

ट्रेंडिंग वीडियो