bell-icon-header
रायपुर

कॉलेज एडमिशन: दो दिन में आठ हजार से ज्यादा छात्रों ने लिया प्रवेश

CG Raipur News : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबंद्ध कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया 27 जून से शुरु हो गई है।

रायपुरJun 29, 2023 / 10:49 am

Kanakdurga jha

कॉलेज एडमिशन: दो दिन में आठ हजार से ज्यादा छात्रों ने लिया प्रवेश

CG Raipur News : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबंद्ध कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया 27 जून से शुरु हो गई है। विवि प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया कि बीते दो दिनों में 8 हजार से ज्यादा छात्रों ने प्रवेश ले लिया है। विवि प्रबंधन के अनुसार स्नातक स्तर और सेमेस्टर स्तर पर महाविद्यालयों को प्रवेश प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी करनी है। (chhattisgarh news) कुलपति के अनुमति से प्रवेश 14 अगस्त तक हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें

टाटीबंध चौक पर स्टॉपर से दो लेन, फ्लाईओवर पर एक लेन पर दौड़े छोटे वाहन

1 जुलाई से लगेंगी कक्षाएं

रविवि और अधीनस्थ महाविद्यालयों में नए सत्र की कक्षाएं 1 जुलाई से शुरु होगी। इस संबंध में विवि प्रबंधन ने अधीनस्थ महाविद्यालयों को सूचना जारी कर दी है। प्रवेश प्रक्रिया और क्लास शुरू करने के निर्देश के अलावा विवि प्रबंधन ने स्नातक की पूरक परीक्षाओं के लिए निर्देश भी जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार छात्र पूरक परीक्षा के फार्म 15 जुलाई से 5 अगस्त तक भर सकेंगे। पूरक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 11 अगस्त को जारी किया जाएगा। स्नातक की पूरक परीक्षा 17 अगस्त से 31 अगस्त के बीच होगी।
यह भी पढ़ें

यह कैसा खसरा ब्लॉक… अभी सोशल मीडिया में उन्हीं का विज्ञापन जिसे कलेक्टर ने किया ब्लॉक

एडमिशन के लिए ये दस्तावेज जरूरी

– ऑनलाइन भरे गए आवेदन की हार्डकॉपी

– दसवीं-बारहवीं परीक्षा की अंकसूची मूल एवं छायाप्रति

– विद्यालय छोड़ने का मूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र

– निवास प्रमाण पत्र का मूल एवं छायाप्रति
– जाति प्रमाण पत्र का मूल एवं छायाप्रति

– चरित्र प्रमाण पत्र का मूल एवं छायाप्रति

– पासपोर्ट साइज की दो फोटो

– अधिभार संबंधी दस्तावेज

– यदि आवेदक छग के बाहर किसी विवि से परीक्षा उत्तीर्ण हो तो प्रवजन प्रमाण पत्र एवं पात्रता प्रमाण पत्र
– यदि अध्ययन निरंतर जारी ना रहा हो तो गैप सर्टिफिकेट का नोटरी के समक्ष शपथ पत्र।

अधीनस्थ महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। प्रवेश प्रक्रिया के अलावा क्लास संचालन के संबंध में भी निर्देश जारी कर दिया गया है।
– डॉ शैलेंद्र पटेल, कुलसचिव, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय

Hindi News / Raipur / कॉलेज एडमिशन: दो दिन में आठ हजार से ज्यादा छात्रों ने लिया प्रवेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.