Indian Railway: 4 नवंबर को सभी ट्रेनें रही पैक
जबकि हकीकत यह है कि दशहरा, दिवाली, छठ पूजा जैसे पर्व में ऐसी कोई ट्रेन नहीं जिनमें भेड़-बकरियों की तरह जैसे-तैसे ट्रेनों में यात्रा करने को मजबूर हुए। क्योंकि, वेटिंग सूची दो से तीन महीना पहले से हर ट्रेन में बनी हुई थी। सोमवार यानी 4 नवंबर को रेलवे ने एक दिन में सर्वाधिक यात्रियों को हैंडल किया। यानी कि 120.72 लाख (19.43 लाख आरक्षित और 101.29 लाख बिना आरक्षित यात्री शामिल हैं। यह भी पढ़ें
Indian Railway: दीपावली और छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेनों की सौगात, रेलवे ने जारी सूची और टाइम
रायपुर, बिलासपुर से होकर ये ट्रेनें चलेंगी
ट्रेन नंबर 08795/08796 दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल, दुर्ग से 7 एवं 10 नवंबर को तथा अमृतसर से 9 एवं 12 नवंबर को दो फेरे के लिए चलेगी। ट्रेन नंबर 08295/08296 बिलासपुर-हडपसर-बिलासपुर त्योहार स्पेशल बिलासपुर से हडपसर के लिए 8 नवंबर को एवं हडपसर से बिलासपुर के लिए 9 नवंबर को एक फेरे के लिए चलेगी। ट्रेन नंबर 07023/ 07024 सनतनगर-रायपुर के बीच स्पेशल सनतनगर से रायपुर के लिए 7 एवं 14 नवंबर को तथा रायपुर से सनतनगर के लिए 8 एवं 15 नवंबर को दो फेरे के लिए चलेगी।