14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

दो नाटकों के जरिए मॉरल और कॉमेडी का लगा तड़का

सड्डू में भगवदज्जुकम् और एलेक्सा का घर मंचित

Google source verification

रायपुर. जुगनू थिएटर एंड आर्ट सोसायटी की ओर से शुक्रवार को सड्डू स्थित जनमंच में दो नाटक भगवदज्जुकम् और एलेक्सा का घर खेला गया। भगवदज्जुकम् कॉमेडी प्ले था जिसे देख दर्शक लोटपोट हो गए, वहीं एलेक्सा का घर एक मॉरल स्टोरी थी जिसमें बताया गया कि उन्हें वही चीज मिलती है जिसके वे हकदार हैं। भगवदज्जुकम् सातवीं शताब्दी के एक रोचक संस्कृत प्रहसन है। इसमें आत्मा और शरीर की अदला-बदली का रोचक दृश्य गढ़ा गया है। सयाली वाघले लिखित एलेक्सा का घर छोटे बच्चों की कहानी है। यह घर बंद पड़ा। यहां जो भी बोलो हर विश पूरी होती है। मैसेज यही दिया गया कि कोई भी चीज मेहनत और पढ़ाई के बिना नहीं मिलती।