रायपुर

monsoon update : अभी-अभी मौसम विभाग से आया बड़ा अपडेट, इन जिलों में होगी तेज बारिश, IMD का पूर्वानुमान

Monsoon Update : छत्तीसगढ़( chhattisgarh weather update ) के तापमान ( heavy rain in cg) में उतार चढाव जारी है। सुबह बारिश हो जा रही है , तो दोपहर( cg weather update ) को लोग उमस से परेशान हैं। लेकिन मौसम( imd weather alert) विभाग का पूर्वानुमान है कि बारिश होगी।

रायपुरJul 12, 2023 / 07:39 pm

Aakash Dwivedi

रायपुर. छत्तीसगढ़ के तापमान( Chhattisgarh weather update) में उतार चढाव जारी है। सुबह बारिश हो जा रही है , तो दोपहर को लोग ( cg weather update ) उमस से परेशान हैं। लेकिन मौसम विभाग( cg Imd forecast) का पूर्वानुमान है कि बारिश होगी। कई जिलों में झमाझम बारिश के संकेत दिए हैं । तेज हवाओं के साथ बिजली गिराने की भी संभावना है। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है .
यह भी पढ़ें : CG Weather Update : मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, एक्टिव हुआ मानसून, प्रदेश में ताबड़तोड़ बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने संभावना जताते हुए कहा है की 12 जुलाई से मानसून की रफ्तार प्रदेश में बढ़ेगी। ऐसे में वीक एंड पर यानी रविवार, सोमवार और मंगलवार( chhattisgarh weather hindi news) को प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो सकती है। तेज़ ठंडी हवा चलने का पूर्वानुमान है।
इससे तापमान में गिरावट दर्ज होगी। दरअसल, मानसून द्रोणिका जैसलमेर, सीकर, उरई, सुल्तानपुर, पटना, मालदा और उसके बाद पूर्व की ओर अरुणाचल प्रदेश तक 0।9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इस मानसून द्रोणिका स्ट्रांग सिस्टम बना रही है। जो प्रदेश में बारिश कराएगा।
यह भी पढ़ें :

Hindi News / Raipur / monsoon update : अभी-अभी मौसम विभाग से आया बड़ा अपडेट, इन जिलों में होगी तेज बारिश, IMD का पूर्वानुमान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.