मौसम विभाग के अनुसार हल्की से मध्यम बारिश होगी। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। राजधानी में मंगलवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। शाम को कहीं-कहीं बौछारें भी पड़ीं। हालांकि दिन में उमस कम नहीं हुई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री ज्यादा 25.5 डिग्री रहा। सुबह हवा में आर्द्रता की मात्रा 74 फीसदी तो शाम को 67 फीसदी रही।
Monsoon: कई दिनों से सुकमा में सबसे अधिक तापमान रिकार्ड किया जा रहा है। वहां का तापमान 36 डिग्री रहा। वहीं अंबिकापुर में सबसे कम तापमान 20 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार इस माह के अंत तक हल्की ठंड पड़ सकती है। अच्छी ठंड के लिए दिसंबर का इंतजार करना होगा। वैसे भी रायपुर में न्यूनतम तापमान 11-12 डिग्री तक रहता है। वहीं लाभांडी में 8 डिग्री तक तापमान गिर जाता है। यानी राजधानी के आउटर में अच्छी ठंड पड़ती है।
यह भी पढ़ें