रायपुर

गांव में बेटियों की हालत देख दुखी हुई एक्ट्रेस मोना सेन, अब संकल्प पत्र के जरिए संवार रही बेटियों की जिंदगी

Raipur News: बेटियों के लिए एक मिशन लोक गायिका और अभिनेत्री मोना सेन चला रही हैं। इस मिशन का स्लोगन है- ‘बेटी है तो दुनिया है, इन्हें नए सफर का मौका दो’।

रायपुरJul 09, 2023 / 04:12 pm

Khyati Parihar

गांव में बेटियों की हालत देख दुखी हुई एक्ट्रेस मोना सेन

Chhattisgarh News: ताबीर हुसैन@ रायपुर। बेटियों के लिए एक मिशन लोक गायिका और अभिनेत्री मोना सेन चला रही हैं। इस मिशन का स्लोगन है- ‘बेटी है तो दुनिया है, इन्हें नए सफर का मौका दो’। मोना ने बेटियों के सर्वांगीण विकास के लिए पहल की है। उन्होंने हजारों लोगों से ऑनलाइन संकल्प पत्र भरवाए हैं। संकल्प पत्र के जरिए यह संकल्प दिलाया जा रहा है कि बेटियों की पूरी शिक्षा और योग्यता के बाद ही उन्हें विवाह बंधन में बांधेंगे।वह गांवों में पेरेंट्स को प्रेरित कर रही हैं और अब ऑफलाइन संकल्प पत्र भी भरवा रही हैं।
यह भी पढ़ें

शादी के 2 साल बाद विवाहिता ने लगाई फांसी, मौके में मिला सुसाइड नोट…जानें पूरा मामला

बेटों को आज भी प्राथमिकता

मोना कहती हैं, ‘आज भी लड़की और लड़के में अंतर किया जाता है। बेटियों को आगे बढ़ने के लिए सही माहौल नहीं मिल पाता। इसलिए मैंने मिशन (Mona sen) की शुरुआत की। जब मैंने अपनी वेबसाइट में संकल्प पत्र भरवाना शुरू किया था, तो महज पांच दिन में ही 60 हजार लोगों ने फॉर्म भर दिया था। यह एक रेकॉर्ड था।’
गांव में बेटियों की हालत देख हुई दुखी

Mona Sen’s campaign: प्रदेश के सैकड़ों गांवों में जाया करती थी। मैं यह देखकर दंग रह जाती थी कि कोई नाबालिग मांग में सिंदूर लगाए बैठी है, तो कुछ बच्चियां मां बन चुकी हैं। यह देखकर मेरा मन दुखी हो जाता था। इसलिए मैं मौके पर ही लोगों को जागरूक किया करती थी। इसके बाद मैंने इस मुहिम की प्लानिंग की। -मोना सेन
यह भी पढ़ें

CG Assembly : विधानसभा सत्र के मंथन से खुलेंगे जीत के दरवाजे, भ्रष्टाचार के सवालों से गरमा सकता है सदन

Hindi News / Raipur / गांव में बेटियों की हालत देख दुखी हुई एक्ट्रेस मोना सेन, अब संकल्प पत्र के जरिए संवार रही बेटियों की जिंदगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.