scriptभाजपा विधायक रंजना साहू ने राधिका खेरा पर बोला सियासी हमला, कहा- रटाया हुआ पढ़कर चली गईं | MLA Ranjana Sahu said- Radhika Khera went after studying it by rote | Patrika News
रायपुर

भाजपा विधायक रंजना साहू ने राधिका खेरा पर बोला सियासी हमला, कहा- रटाया हुआ पढ़कर चली गईं

BJP MLA Ranjana attacked Radhika Khera: भाजपा विधायक रंजना साहू ने कांग्रेस की मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेरा पर सियासी हमला बोला।

रायपुरOct 08, 2023 / 04:28 pm

Khyati Parihar

BJP MLA Ranjana Sahu made a political attack on Radhika Khera, said - she went away after reading it by heart

भाजपा विधायक रंजना साहू ने राधिका खेरा पर बोला सियासी हमला

रायपुर। BJP MLA Ranjana attacked Radhika Khera: भाजपा विधायक रंजना साहू ने कांग्रेस की मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेरा पर सियासी हमला बोला। विधायक रंजना ने कहा, राधिका खेरा को बोलने के लिए जो रटाया गया है, वह बोलना उनकी विवशता है। वे एआईसीसी की मीडिया कोऑर्डिनेटर हैं तो मीडिया में छाई छत्तीसगढ़ की असल तस्वीर भी देख लें। रंजना (BJP Party) ने कहा, दिल्ली से जो भी कांग्रेसी आता है, उनकी आंख पर भू-पे की पट्टी बंध जाती है।
यह भी पढ़ें

CG Politics: महादेव ऐप को लेकर सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर किया वार, बोले- इसे बंद करके भाजपा से जुड़े लोगों की करे निष्पक्ष जांच

जब लड़ने का नारा देने वाली कांग्रेसी लड़की छत्तीसगढ़ की बेटियों के लिए लड़ने की बजाए भूपेश राग लापती हो तब राधिका खेरा से छत्तीसगढ़ की (Congress Party) माताएं, बहनें, बेटियां भला क्या उम्मीद कर सकती हैं। अपराधों के मामले में छत्तीसगढ़ और राजस्थान के बीच कॉम्पटीशन चल रहा है। जैसी हालत राजस्थान में है, वैसी स्थिति छत्तीसगढ़ में है।

Hindi News / Raipur / भाजपा विधायक रंजना साहू ने राधिका खेरा पर बोला सियासी हमला, कहा- रटाया हुआ पढ़कर चली गईं

ट्रेंडिंग वीडियो