ये है पूरा मामला
महिला सिपाही के तौर पर कार्यरत थी। राजेंद्र नगर इलाके के महावीर नगर में रहने वाली महिला ने करीब 8 महीने पहले अचानक ऑफिस जाना छोड़ दिया और कहीं चली गई। इसकी शिकायत उनकी माता ने रायगढ़ थाने में की। पुलिस ने 19 अगस्त को जीरो में अपराध कायम करके राजेंद्र नगर थाने भेज दिया। राजेंद्र नगर पुलिस ने 21 अगस्त को महिला सिपाही के लापता होने का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था। महिला सिपाही की तलाश में राजेंद्रनगर पुलिस की एक टीम जुटी हुई थी। इस दौरान पुलिस को खबर मिली कि अंजना वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित बालकिशन आश्रम में है। पुलिस की एक टीम उनकी तलाश में वृंदावन पहुंची। वहां पुलिस ने अंजना को पहचान लिया और उसे पकड़कर रायपुर लाने लगे तो उसने जमकर हंगामा किया और रायपुर आने से इंकार कर दिया। साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया।