रायपुर

मां – बाप के उड़ गए होश जब डॉक्टर ने बताया नाबालिग के पेट में है पांच महीने का बच्चा

तबियत बिगड़ने के बाद परिजन नाबालिग को लेकर गए थे अस्पताल, रिपोर्ट के बाद खुला राज .

रायपुरNov 11, 2019 / 06:57 pm

CG Desk

मां – बाप के उड़ गए होश जब डॉक्टर ने बताया नाबालिग के पेट में है पांच महीने का बच्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थित कांकेर जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र से एक नाबालिग की अस्मत लूटने का मामला प्रकाश में आया है। पांच महीने से गर्भवती पीड़िता के परिजन ने आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार का अपराध दर्ज करा दिया है। हालांकि अभी आरोपी फरार है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मंगहूर निवासी एक महिला ने बड़गांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मेरी बेटी नाबालिग है। कुछ दिनों से उसकी तबियत खराब थी। माहवारी बंद होने पर उसे भानुप्रतापपुर के एक निजी अस्पताल में जांच करवाने के लिए लाई तो डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि वह पांच माह से गर्भवती है। परिजन यह सुनकर सन्न रह गए।
मामले की जानकारी अपनी बेटी से लिया तो पीड़िता ने बताया कि मई 2019 में पड़ोस में रहने वाले युवक संतपाल जाड़े (22) पिता दलसुराम ने एक रात करीब 10 बजे मुझे अपने घर में किसी काम से बुलाया और मेरे साथ जबरदस्ती करते हुए डरा धमका कर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मुंह को दबाकर जबरदस्ती किया। घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी ।
लोग लाज के डर से मैं अब तक किसी को कुछ भी नहीं बताई। इस बीच जब मेरी माहवारी बंद हो गई तो अस्पताल जाने पर पता चला की गर्भ से हूं। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत धारा 376 के तहत युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना पुलिस कर रही है।

Click & Read More Chhattisgarh News.

इस टिप्स से आप भी घर बैठे कमा सकतें है लाखों रुपए, बस करना होगा यह आसान काम

8 नक्सलियों समेत 10 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, 19 साल से बस्तर में मचा रहे थे आतंक

छत्तीसगढ़ में पाई जाती हैं ऐसी चिड़िया जो इंसानों की तरह निकालती है आवाज

महीनों तक किया दुष्कर्म, फिर ले गया झोला छाप डॉक्टर के पास ये कराने, जब हकीकत आई सामने तो…

Hindi News / Raipur / मां – बाप के उड़ गए होश जब डॉक्टर ने बताया नाबालिग के पेट में है पांच महीने का बच्चा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.