यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, रायपुर-दुर्ग के बाद अब इन शहरों में बढ़ते संक्रमण ने बढ़ाई चिंता स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद वैक्सिनेशन में लापरवाही बरतने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, कोविन ऐप 2.0 की वजह से लापरवाही बरतने वाले अस्पतालों के नाम खोजने में थोड़ी परेशानी आ रही है। कोविन एप से हितग्राहियों की पूरी सूची निकल जाती थी।
यह भी पढ़ें: कोरोना का असर: एक बार फिर सभी अभयारण्य, जंगल सफारी और टाइगर रिजर्व किए गए बंद सूची में हितग्राही के नाम, उम्र से लेकर पूरा डिटेल रहता था। कोविन ऐप 2.0 में भी यह सुविधा उपलब्ध है लेकिन लिस्ट जनरेट नही हो पा रही है। केंद्र सरकार ने अभी यह सुविधा मुहैया नही कराई है, जिससे लिस्ट निकालना संभव नही हो पा रहा है। यदि कोविन ऐप 2.0 में लिस्ट जनरेट होती तो अब तक अस्पतालों के नाम का पता चल गया होता।
सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने कहा, वैक्सीनेशन में लापरवाही बरतने वालों पर जांच के बाद कार्रवाई सुनिश्चित है। शुक्रवार को नोटिस जारी किया जाएगा।