रायपुर

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह बिलासपुर दौरे पर, रेलवे जीएम से की रद्द हो रही ट्रेनों पर चर्चा

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ दौरे पर है। उन्होंने आज बिलासपुर रेलवे जोन के जीएम के साथ बैठक की है। जिसमे यात्री ट्रेनों के कैंसलेशन व इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा की है।

रायपुरSep 26, 2022 / 05:45 pm

Mansee Sahu

बिलासपुर। केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह बिलासपुर दौरे पर हैं। उन्होंने लगातार रद्द हो रही ट्रेनों के मुद्दे को लेकर बिलासपुर रेलवे जोन के जीएम के साथ बैठक की है। दरअसल कोयला लदान को महत्त्व देते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की लगभग सभी गाड़ियों को रद्द बार-बार रद्द किया जा रहा है स्थान पर कोयला व मालगाड़ी चलाई जा रही है। इस इस वक्त दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से रोजाना लगभग 168 कोयला तथा मालगाड़ी चलाई जा रही है जिससे रेलगाड़ियों का परिचालन काफी प्रभावित है।

इस मामले में रेलवे लगतार रेल लाइन डबलिंग तथा विकास की दलील देती है लेकिन फिर कहीं न कहीं कोयला लदान को जिम्मेदार ठहराया जाता है। इन तमाम मुद्दों को लेकर रेणुका सिंह ने बिलासपुर जोन के जीएम चर्चा की है।

गौरतलब है की रेलवे आए दिन कोई न कोई बहाना देकर ट्रेन कैंसल कर देता है जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की बीच रास्ते में भी ट्रेन कैंसिल होने का वाकया पिछले दिनों रायगढ़ से सामने आया था। तब यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया था।

Hindi News / Raipur / केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह बिलासपुर दौरे पर, रेलवे जीएम से की रद्द हो रही ट्रेनों पर चर्चा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.