रायपुर

Military Exhibition Ceremony: रायपुर में आज से सैन्य प्रदर्शनी समारोह, आने-जाने के लिए मिलेगी फ्री बस सुविधा

Military Exhibition Ceremony: रायपुर में आज से 2 दिन तक सैन्य प्रदर्शन होगा। साइंस कॉलेज मैदान में सेना-एयरफोर्स के कमांडोज का कोऑर्डिनेशन के साथ आधुनिक हथियार भी दिखेंगे।

रायपुरOct 05, 2024 / 08:29 am

Laxmi Vishwakarma

Military Exhibition Ceremony: आज यानि 5 एवं 6 अक्टूबर को साइंस कॉलेज ग्राउंड में होने भव्य सशस्त्र सैन्य अभ्यास में सेना के जवान अपने शौर्य तथा पराक्रम का प्रदर्शन करेंगे। जिसका आज पूर्वाभ्यास साइंस कॉलेज मैदान में किया गया। जवानों ने डेयरडेविल स्टंट में विभिन्न आकार बनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। वहीं जवानों ने खुखरी खुमाते हुए लाजवाब खुखरी डांस किया।

Military Exhibition Ceremony: निःशुल्क मिलेगी बस सुविधा

साइंस काॅलेज मैदान में आयोजित सशस्त्र सैन्य समारोह में आने-जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों को निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई गई है। शहर के चारों ओर से अलग-अलग समय में आवाजाही के लिए बस सुविधा चलेगी।

शाम 5 बजे तक चलेगी बस

तेलीबांधा थाना चौक, पचपेड़ी नाका चौक, पचपेड़ी नाका, न्यू बस स्टैंड भाठागांव, पुराना बस स्टैंड और टाटीबंध चौक से साइंस काॅलेज मैदान जाने के लिए 8ः30 बजे से बस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा साइंस काॅलेज से उक्त स्थानों तक वापसी के लिए शाम 5 बजे तक बस चलेगी।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh News: इंडियन आर्मी लगाएगी सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी, पहली बार आ सकते हैं मिलिट्री टैंक, जानिए क्या होगा खास?

बता दें कि रिहर्सल में जवानों ने बाइक से फायर जंपिंग और घुड़सवारी का करतब दिखाया। गोरखा रेजिमेंट ने खुखरी डांस भी किया। आखिर में आर्मी के ब्रास बैंड ने देश भक्ति गीतों पर परफॉर्मेंस दिया। सीएम साय को भी समारोह में का न्योता दिया गया है।

जनता को मिलेगा भारतीय सेना के बारे में जानने का मौका

Military Exhibition Ceremony: वैसे प्रदेश में होने वाला ये अनोखा आयोजन है, जिससे आम जनता को करीब से सेना के बारे में जानने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना के कमांडोज अपने अद्भुत रणकौशल का प्रदर्शन भी करेंगे, जिसे स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी भी देख सकेंगे।

Hindi News / Raipur / Military Exhibition Ceremony: रायपुर में आज से सैन्य प्रदर्शनी समारोह, आने-जाने के लिए मिलेगी फ्री बस सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.