पुलिस के मुताबिक मुर्रा भट्ठी निवासी दुर्गेश साहू गुढ़ियारी में रहता है और स्टेशन रोड में काम करता है। उसे शुक्रवार की रात करीब 9 बजे उसके परिचित के अभिषेक दास, अभिषेक दानी और नाबालिग सहित प्रतिभा पटेल ने बुलाया था। रात करीब 11 बजे सभी ने उसे रोक लिया। उसका वीडियो बनाकर गांजा बेचने के केस में फंसाने की धमकी देने लगे। दुर्गेश घबरा गया। इसके बाद आरोपियों ने उससे 5 हजार रुपए मांगे। दुर्गेश ने अपने दोस्त से फोन पर 5 हजार मंगाकर आरोपियों को दिया। इसके बाद और पैसों की मांग की गई। मना करने पर आरोपियों ने उसकी पिटाई की।
यह भी पढ़ें
लॉज ले जाकर युवक ने दिव्यांग युवती से किया बलात्कार, कहा- “मैं तुम्हें मनरेगा का लाभ दिलवा दूंगा..
Raipur Crime News: इसके बाद प्रतिभा ने दुर्गेश को दुष्कर्म के केस में फंसा देने की धमकी देते हुए 20 हजार रुपए की मांग की। घबराकर दुर्गेश ने अपनी मां को फोन किया और 20 हजार रुपए की मांग किया। आरोपियों ने भी उसकी मां से रकम की मांग करते हुए धमकी दी। इसके बाद दुर्गेश की मां अपने पड़ोसी के साथ मौके पर पहुंची। पड़ोसी को देखकर युवती और उसके साथी भाग निकले। इसकी शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने (CG Hindi News) अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवती और आरोपी युवकों को जेल भेज दिया गया। अपचारी बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।