scriptSucess story: मिडिल स्कूल के स्टूडेंट्स पढ़ेंगे बस्तर की कई रोचक कहानियां, ऐसे हुआ चयन | Middle school students will read many interesting stories of Bastar... | Patrika News
रायपुर

Sucess story: मिडिल स्कूल के स्टूडेंट्स पढ़ेंगे बस्तर की कई रोचक कहानियां, ऐसे हुआ चयन

story of success: सरकारी स्कूल की टीचर रजनी शर्मा की 13 कहानियां चयनित हुई हैं। खास बात यह कि इनकी सभी कहानियां बस्तर से जुड़ी हुई हैं।

रायपुरMay 23, 2023 / 06:39 pm

Khyati Parihar

सफलता की कहानी

सफलता की कहानी

Chhattisgarh news: रायपुर में स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) प्रदेशभर के लेखकों व शिक्षकाें से कहानियां मंगाई थी। कुल 178 कहानियां भेजी गईं। छंटाई के बाद शेष कहानियों को प्रिंट के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही स्कूल शिक्षा विभाग इसे स्कूलों में भेजना शुरू करेगा। स्कूलों की लाइब्रेरी में यह कहानियां किताबों की शक्ल में उपलब्ध रहेंगी।
मायाराम सुरजन सरकारी स्कूल ( raipur news) की टीचर रजनी शर्मा की 13 कहानियां चयनित हुई हैं। खास बात यह कि इनकी सभी कहानियां बस्तर से जुड़ी हुई हैं। हाल ही में उनकी कहानी छतरी वाले अक्षर को भारतीय कथा रंग पुरस्कार मिला है।
यह भी पढ़ें

भाजपा ने किया गोठान का निरीक्षण, पकड़ी भारी गड़बड़ी, देखिए वीडियो

इन कहानियों का चयन

– चेंदरू और टेंबू
– ताबीज
– बतख का दाना
– बाली फूलो
– मत रोओ पत्थर
– कितना सुंदर मेरा तुमा
– गोदना
– सल्फी का पेड़
– सियासी रस्सी
– होन जोक मेंढक
– छतरी वाले मशरूम
– जड़ पलाश
– हनी बनी तितलियां है।
यह भी पढ़ें

राशन कार्डधारकों को सरकार ने दी बड़ी सुविधा, दो माह का ले सकेंगे चावल, ऐसे उठाए लाभ

इनकी कहानियां भी हुईं चयनित

श्यामनारायण श्रीवास्तव की 17 (SUCESS STORY) कहानी, रमेश शर्मा की 9 कहानी, बलदाऊ राम साहू की 9 कहानी, विनयशरण सिंह की 4 कहानी और मनीराम साहू की 4 कहानी चयनित हुई हैं।

Hindi News / Raipur / Sucess story: मिडिल स्कूल के स्टूडेंट्स पढ़ेंगे बस्तर की कई रोचक कहानियां, ऐसे हुआ चयन

ट्रेंडिंग वीडियो