यह भी पढ़ें :
किचन में फंदे से लटकी मिली मां की लाश, दिव्यांग बेटे के इलाज से थी निराश, सदमें में परिवार प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। संपत्ति का मूल्यांकन कलेक्टर गाइडलाइन दर से किया गया है। जबकि इस भूमि का बाजार मूल्य 20 करोड़ से अ धिक है। अब प्रशासन ओपन बोली के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी कर सकती है। पहले रद्द हो चुकी थी नीलामी इसी प्रॉपर्टी की नीलामी 14 जुलाई को होनी थी, लेकिन ऐन मौके पर रद्द कर दी गई थी। माइक्रो फाइनेंस की अभनपुर में स्थित जमीन की नीलामी की जानी थी। प्रशासन ने इसकी सूचना पहले ही जारी कर दी थी, लेकिन बाद में यह नीलामी रद्द कर दी गई।
यह भी पढ़ें :
‘आप’ पार्टी ने खाट में लेटकर किया अनोखा प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी.. विधायक उपाध्याय के खिलाफ कही ये बात तकनीकी कारणों की वजह से नीलामी रद्द की गई है। इस चिटफंड कंपनी की प्रॉपर्टी नीलाम होती तो प्रशासन को बड़ी रकम मिलती। इस नीलामी को रद्द करने के पीछे कुछ विशेष लोगों को लाभ पहुंचाने की चर्चाएं सामने आई थी। रायपुर- 6 ब्रांच में 27 सौ निवेशकों का 13 करोड़ पैसा जमा प्रदेश के- 27 ब्रांचों में 35 हजार निवेशकों ने 80 करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश &माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की अभनपुर के खिलौरा िस्थत जमीन की नीलामी अगले सप्ताह तक की जा सकती है। इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
– बीबी पंचभाई, अपर कलेक्टर, रायपुर