Raipur Crime; नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, स्टेशन से 800 नशीले इंजेक्शन के साथ पुलिस ने आरोपी को दबोचा
केस -1नशे का सामान मिला
जांजगीर जिला जेल में मई 2023 में स्थानीय जेल प्रशासन ने बंदियों के साथ गुटखा, तंबाकू, गुड़ाखू, बीड़ी, सिगरेट और गांजा बरामद किया था। तलाशी में पकड़े जाने के बाद कैदियों ने हंगामा कर दिया था। नारेबाजी करने और खाने का बहिष्कार करने पर एसडीएम, तहसीलदार और जेल अधिकारियों ने निरीक्षण किया था। इस दौरान पता चला कि कैदियों ने नशीले सामानों को जब्त करने पर हंगामा किया था।
गैंगवार हुआ था
सेंट्रल जेल रायपुर में 2019 में रक्सेल और रफीक गैंग के बीच विवाद हु्आ था। जेल में गिलास को काटकर धारदार हथियार से हमला किया था। वहीं दूसरे के पास ब्लेड बरामद हुआ था।
जेल में चला ब्लेड
रायपुर सेंट्रल जेल में जुलाई 2022 में राहुल आहूजा और चिन्ना ने आर्म्स एक्ट में जेल भेजे गए रामकृष्ण तिवारी पर ब्लेड से प्राणघातक हमला किया था। घटना के बाद दोनों आरोपियों से ब्लेड बरामद किया गया था।