scriptCG Assembly News : छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती वर्ष में ‘स्मृतियां’ | Patrika News
रायपुर

CG Assembly News : छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती वर्ष में ‘स्मृतियां’

CG Assembly News : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सीएम विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने छायाचित्र प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

रायपुरDec 18, 2024 / 02:18 am

Anupam Rajvaidya

छत्तीसगढ़ असेंबली
1/6
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह
2/6
सीएम विष्णुदेव साय
3/6
स्मृतियां
4/6
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत
5/6
रजत जयंती वर्ष
6/6
CG Assembly News : छत्तीसगढ़ असेंबली के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में स्पीकर डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने 17 दिसंबर को विधानसभा परिसर में छायाचित्र प्रदर्शनी ‘स्मृतियां’ का शुभारंभ किया। छायाचित्र प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ विधानसभा की स्थापना से लेकर वर्तमान तक के 25 वर्षों के ऐतिहासिक सफर के महत्वपूर्ण अवसर के छायाचित्रों को प्रदर्शित किया गया है। साथ ही आरंभ से लेकर वर्तमान तक के विशिष्ट अतिथियों के छत्तीसगढ़ विधानसभा में विभिन्न महत्वपूर्ण अवसरों के छायाचित्रों को भी प्रदर्शित किया गया है। यह प्रदर्शनी रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे वर्ष विधानसभा परिसर में लगी रहेगी। प्रदर्शनी स्थल पर नवा रायपुर में निर्माणाधीन नवीन विधानसभा भवन के मॉडल को भी प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी के शुभारंभ के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह, सीएम साय, एलओपी डॉ. महंत सहित मंत्रियों एवं विधायकों ने अवलोकन किया और उसकी सराहना की। इस अवसर पर विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / CG Assembly News : छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती वर्ष में ‘स्मृतियां’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.