यह भी पढ़ें :
CGPSC Exam : चिकित्सक विभाग में इतने पदों पर निकली वैकेंसी, मिलेगी बम्पर सैलरी, यहां देखें डिटेल्स… इस प्रस्ताव का कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने समर्थन किया है। रेल अफसरों के साथ 25 अगस्त को हुई डीआरयूसीसी की बैठक में इस पर सैद्धांतिक सहमति दी गई है।
कैट के प्रदेश कार्यकारी महामंत्री एवं डीआरयूसीसी के सदस्य भरत जैन ने एक नम्बर प्लेटफॉर्म की भीड़ गुढियारी तरफ जाने वाले रास्ते में डायवर्ट करने का सुझाव दिया। ताकि संतुलन बना रहे। सात नम्बर प्लेटफॉर्म के बाहर पर्याप्त आटो, सिटी बसें गुढ़ियारी तरफ से भी चलाई जाए। जनशताब्दी ट्रेन का टिकट सभी स्टेशनों के लिए जारी हो। इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन मिला।