
रायपुर. रेलवे स्टेशन (Raipur JN.) में 7 दिनों के ब्लॉक (Block) के बीच शनिवार को लोकल और एक्सप्रेस (Express) ट्रेनों की आवाजाही होने से यात्रियों को कुछ राहत मिली है। रविवार को भी रायपुर स्टेशन से ट्रेनों की आवाजाही रोक-रोककर जारी रहेगी। परंतु दो दिनों बाद 24 घंटे मुश्किल भरे रह सकते हैं इसलिए यात्रियों को रायपुर स्टेशन से उरकुरा स्टेशन (Urkura Station) के बीच भागदौड़ करनी होगी। अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनें उरकुरा से सरोना (Sarona) मालगाड़ी लाइन से डायवर्ट (Train Divert) की गई हैं। यानी कि 9 मई को सुबह 9 बजते ही रायपुर स्टेशन में ट्रेनों की नो एंट्री (No Entry)। ऐसी स्थिति 10 मई को भी बनी रहेगी।

8 मई को रायपुर स्टेशन से चलेंगी ट्रेनेंरेल अफसरों के अनुसार अलग-अलग तारीखों में ट्रेनों का कैंसिलेशन और डायवर्ट किया गया है। हावड़ा-मुंबई रेल लाइन की ट्रेनों की आवाजाही 8 मई को रायपुर स्टेशन से होगी। इसके लिए दर्जनभर ट्रेनों को 3 से 4 घंटा देरी से स्टेशनों से रवाना किया जा रहा है।

9 मई को अधिकांश ट्रेनें उरकुरा से डायवर्ट 9 मई को रायपुर स्टेशन से अमरकंटक, सारनाथ जैसी ट्रेनें दुर्ग तरफ निकलने के बाद सुबह 9 बजे से ट्रेनों की आवाजाही बंद हो जाएगी और सभी ट्रेनें उरकुरा से सरोना मालगाड़ी रूट से डायवर्ट होकर चलेंगी। इसके लिए उरकुरा स्टेशन में स्टॉपेज दिया गया है और नि: शुल्क बस सेवा भी उपलब्ध रहेगी। इसी दिन दुर्ग-सारनाथ, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन से गोंदिया, बालाघाट रेल लाइन से चलेगी और गरीब रथ और अम्बिकापुर ट्रेन उसलापुर तक ही चलेगी। यहीं से वापस होगी। इसी तरह 9 मई को साउथ बिहार एक्सप्रेस बिलासपुर में समाप्त हो जाएगी और 10 मई को बिलासपुर से राजेंद्रनगर के लिए चलेगी।

रेलवे प्रशासन ने रायपुर स्टेशन के यार्ड के आधुनिकीकरण और वाल्टेयर रेलवे लाइन की दूसरी पटरी को स्टेशन तक जोड़ने का काम करा रहा है। इसके लिए 4 से 10 मई तक ब्लाक लिया गया है। इसलिए 4 से 5 घंटे देरी से एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों को रोककर चलाया जा रहा है। वहीं रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, महासमुंद तरफ की कई लोकल ट्रेनें रद्द चल रही है। इसलिए सबसे अधिक दिक्कतें लोकल के यात्रियों को है, क्योंकि उन्हें एक्सप्रेस ट्रेनों में बैठने की जगह नहीं मिलती है।