ऐप की खासियत
ये ऐप महज डेढ़ एमबी का है। इसमें 26 से सेक्शन हैं। जैसे प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, हार्डवेयर, गैस, वॉशरमैन, मेडिकल स्टोर, रेडिमेंट स्टोर, फैंसी स्टोर, न्यूज पेपर, गैस रिपेयरिंग, हाउसिंग बोर्ड, रेशन स्टोर, ऑटो वक्र्स, फूटवेयरए रेस्टोरेंट, कैफे, बैंक, किचनवेयर, होम सर्विस, योगा, स्टेशनरी, इलेक्ट्रानिक्स, एजुकेशन, टेलर, आर्टिस्टए म्यूजिक। इसमें संबंधित लोगों के नंबर भी दिए गए हैं।
मजदूरों को किया रजिस्टर्ड
अक्सर ऐसा होता है कि मजदूर किसी ठेकेदार के अंडर में काम करते हैं। ठेकेदार अपने हिसाब से मजदूरी देता है और जब चाहे उन्हें काम से बाहर भी कर देता है। कई श्रमिकों ने बलवंत कौर को यह परेशानी बताई। उन्होंने श्रम विभाग से बात कर इनका रजिस्ट्रेशन कराया। अब इन मजदूरों को कलक्टर रेट पर मेहनताना दिया जा रहा है। संगठित होने पर उन्हें काम से निकाले जाने का भी डर नहीं है।