Chhattisgarh News : फादर ऑफ माइक्रोस्कोप डच वैज्ञानिक एंटोनी वॉन ल्यूवेन हॉक के जन्मदिवस 24 अक्टूबर को
रायपुर (Raipur) के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मृति अस्पताल और पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट डे (Medical Lab Technologist Day) मनाया गया। सीनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट गोपाल घुड़े एवं सीनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट (सुपरवाइजर) पीएल बिरला ने एंटोनी वॉन ल्यूवेन हॉक के चित्र एवं माइक्रोस्कोप पर माल्यार्पण किया। बता दें कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ से संबद्ध छ.ग. मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट प्रकोष्ट के सभी शासकीय मेडिकल कॉलेज (Medical College), डेंटल कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज, समस्त जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक यूनिट लैब केन्द्रों में लगभग 1500 मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट द्वारा यह धूमधाम से मनाया गया।