वहीं बालाजी रायपुर में एमबीबीएस की फीस रिवाइज की गई है। यहां एक साल की फीस 7.50 से बढ़ाकर 8.02 लाख रुपए की गई है। यानी सालाना 52 हजार रुपए की वृद्धि की गई है। शंकराचार्य भिलाई व रिम्स रायपुर में संचालित पीजी कोर्स की फीस भी रिवाइज की गई है। यहां छात्रों को सालाना 7.92 से 10.54 लाख रुपए फीस देनी होगी। एमबीबीएस साढ़े 4 साल व पीजी तीन साल का कोर्स होता है।
कमेटी की बैठक में नए निजी कॉलेजों की फीस तय की गई। ये दोनों कॉलेज इस साल शुरू हुए हैं। एनएमसी ने जुलाई में दोनों कॉलेजों को मान्यता दी थी। रावतपुरा में एमबीबीएस की 150 व अभिषेक कॉलेज में 100 सीटें हैं। कॉलेजों ने डीएमई को पत्र लिखकर फीस तय करने की मांग की थी। इसके बाद डीएमई ने कमेटी को पत्र लिखकर फीस तय करने को कहा था।
यह भी पढ़ें
CG Medical Students: बड़ी खुशखबरी! लाइब्रेरी के लिए खरीदें जाएंगे 1 करोड़ के इंटरनेशनल जर्नल, इन छात्रों को होगा फायदा
कमेटी ने अपने आदेश में कहा है कि कॉलेज छात्रों से यूनिफार्म, आईडी कार्ड, लेबोरेटरी, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद, एनएसएस, भवन, फर्नीचर, उपकरण के लिए अतिरिक्त फीस नहीं वसूल सकेंगे। फीस में सभी सुविधाएं शामिल हैं। अधिक फीस लेने पर कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई की (Medical Colleges Fees Fixed) जाएगी। कमेटी ने ये भी कहा है कि काॅलेजों के इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी व पड़ोसी राज्यों की फीस का अध्ययन करते हुए फीस तय की गई है।कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस इस तरह
कॉलेज फीस सालाना रु. में बालाजी – 802700रावतपुरा – 745187
अभिषेक – 745187 पीजी कोर्स की फीस ऐसी कॉलेज क्लीनिकल नॉन-प्री क्लीनिकल
श्ंकराचार्य – 1054000 848200
रिम्स – 984500 792600
इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े
डॉक्टर बनने का सपना देख रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर, छत्तीसगढ़ को मिली MBBS की 50 नई सीटें अब डॉक्टर बनने का सपना हर विद्यार्थी का आसानी से पूरा हो सकता है। छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 50 सीटें बढ़ीं बढ़ गई है। इसके लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने मान्यता दे दी है। यहां पढ़े पूरी खबर… निजी मेडिकल कॉलेजों में इस साल नहीं बढ़ेगी फीस, 700 छात्रों को राहत रायपुर प्रदेश के तीन निजी मेडिकल कॉलेजों में नए सत्र के लिए फीस नहीं बढ़ाई जाएगी। यहां प्रवेश लेने वाले 700 छात्रों को पिछले साल निर्धारित फीस जमा करनी होगी। यहां पढ़े पूरी खबर…