प्रदेश के 6 सरकारी व दो निजी कॉलेजों में पीजी कोर्स एमडी-एमएस का संचालन किया जा रहा है। इस साल एक निजी कॉलेज को 52 सीटों के लिए मान्यता मिल गई है। इनमें वहीं सिम्स बिलासपुर व रायगढ़ में तीन-तीन विभाग तथा जगदलपुर में दो विभागों में पीजी सीटें शुरू होने की संभावना है। (MD-MS Admission 2024) इन कॉलेजों में पहले से पीजी कोर्स चल रहा है। नई सीटें मिलने से पीजी सीटें बढ़ेंगी।
यह भी पढ़ें
CG NEET 2024: बिक रहा MBBS सीट, छोड़ो नीट, 1.13 करोड़ दो और कर लो मेडिकल
MD-MS Admission 2024: 42.5-42.5 फीसदी सीटें स्टेट व मैनेजमेंट कोटे की
डीएमई कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बालाजी मेडिकल कॉलेज को पीजी कोर्स चलाने की मान्यता मिली है। इनमें मेडिसिन व जनरल सर्जरी में 8-8, ऑब्स एंड गायनी व पीएसएम में 5-5, स्किन, फिजियोलॉजी, फार्माकोलॉजी व बायोकैमेस्ट्री में 4-4, (MD-MS Admission 2024) रेडियो डायग्नोसिस व एनाटॉमी में 3-3, इमरजेंसी मेडिसिन व ऑप्थेलमोलॉजी में 2-2 सीटों को मान्यता मिल गई है। इन सीटों में 42.5-42.5 फीसदी सीटें स्टेट व मैनेजमेंट की तथा कुछ सीटें एनआरआई कोटे की सीटें रहेंगी। स्टेट कोटे की सीटों पर नीट पीजी क्वालिफाइड छात्र प्रवेश ले सकते हैं। डीएमई डॉ. यूएस पैकरा व श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ. देवेंद्र नायक के अनुसार जो पीजी सीटें मिली हैं, उनमें स्थानीय छात्र भी प्रवेश ले सकेंगे। इससे छात्रों का फायदा होगा। वहीं इससे ज्यादा स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी बनेंगे। (MD-MS Admission 2024) इसका फायदा प्रदेश के लोगों को होगा।