रायपुर

MBBS Syllabus : एमबीबीएस के सिलेबस में हुआ बड़ा बदलाव.. इन विषयों पर अब फाइनल ईयर में होगी पढ़ाई, आदेश जारी

MBBS Final Year Syllabus : नेशनल मेडिकल कमीशन ने एमबीबीएस के सिलेबस में बड़ा बदलाव किया है। अब ऑप्थेलमोलॉजी यानी नेत्र रोग व कान, नाक, गला यानी ईएनटी विषय की पढ़ाई फाइनल ईयर भाग दो में होगी।

रायपुरDec 26, 2023 / 02:58 pm

Kanakdurga jha

MBBS Final Year : नेशनल मेडिकल कमीशन ने एमबीबीएस के सिलेबस में बड़ा बदलाव किया है। अब ऑप्थेलमोलॉजी यानी नेत्र रोग व कान, नाक, गला यानी ईएनटी विषय की पढ़ाई फाइनल ईयर भाग दो में होगी। परीक्षा भी फाइनल ईयर में ही देनी होगी। पहले इन दोनों विषयों की पढ़ाई फाइनल ईयर भाग एक में होती थी।
एनएमसी ने इस संबंध में पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसकी सूचना देशभर के हैल्थ विश्वविद्यालयों को भेजी गई है। पं. दीनदयाल उपाध्याय हेल्थ साइंस एंड आयुष विवि ने प्रदेश के सभी सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों के डीन को आदेश जारी कर दिया है। नया सिलेबस सत्र 2022-23 से लागू किया गया है।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में बनेगा एक और नालंदा परिसर… किसान बोनस के बाद CM विष्णु देव साय ने की बड़ी घोषणा



एनएमसी ने एमबीबीएस के नई बैच के लिए अकादमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। नए सत्र में एडमिशन लेने वाले फर्स्ट ईयर के छात्रों की पढ़ाई 1 नवंबर से शुरू हो गई है। पिछले साल एडमिशन लेने वाले छात्रों की परीक्षा नवंबर में खत्म हो गई थी। वहीं 8 दिसंबर तक प्रेक्टिकल कराने को कहा गया था। 15 दिसंबर तक रिजल्ट भी जारी कर दिया गया।
नए नियम के अनुसार 13 माह में पढ़ाई के साथ परीक्षा व रिजल्ट भी घोषित किया जाना है। सेकंड ईयर की पढ़ाई व परीक्षा 16 दिसंबर 2023 से 15 जनवरी 2025 के बीच होगी। इसी तरह फाइनल ईयर भाग एक की पढ़ाई दिसंबर 2025 से मई 2027, भाग दो की पढ़ाई जून 2027 से मई 2028 के बीच होगी। एनएमसी ने यह कैलेंडर इसलिए जारी किया है, ताकि पढ़ाई से लेकर परीक्षा समय पर हो। विश्वविद्यालयों को समय पर रिजल्ट निकालने को भी कहा गया है। ताकि सत्र में देरी न हो।
यह भी पढ़ें

Job Vacancy : स्वास्थ्य विभाग में 6300 पदों पर निकली वैकेंसी, इतने तक मिलेगी सैलरी, जानिए कैसे करें अप्लाई…



वर्षवार पढ़ाई व समयफर्स्ट ईयर एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायो केमेस्ट्री 13 माह

सेकंड ईयर पैथोलॉजी, माइक्रो, फार्माकोलॉजी 13 माह

फाइनल ईयर भाग एक फोरेंसिक, पीएसएम 10.5 माह

फाइनल भाग दो सर्जरी, मेडिसिन, गायनी, पीडिया, ईएनटी, ऑप्थल 17.5 माह

Hindi News / Raipur / MBBS Syllabus : एमबीबीएस के सिलेबस में हुआ बड़ा बदलाव.. इन विषयों पर अब फाइनल ईयर में होगी पढ़ाई, आदेश जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.