नया नियम लागू
प्रदेश में 10 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। इनमें 4 दो-तीन साल पुराने हैं। 6 कॉलेजों में हर साल फाइनल ईयर भाग-दो के छात्र पास होकर निकलते हैं। साढ़े 4 साल एमबीबीएस की पढ़ाई के बाद एक साल की इंटर्नशिप अनिवार्य है। इंटर्नशिप वही छात्र कर सकता है, जो एमबीबीएस फाइनल ईयर भाग दो में पास होते हैं। पहले दूसरे कॉलेज से एमबीबीएस के बाद रायपुर या दूसरे कॉलेजों में इंटर्नशिप के लिए आवेदन करते थे। इससे विवाद की स्थिति बन जाती थी। कुछ निजी कॉलेज के छात्र भी सरकारी कॉलेजों में इंटर्न करने की फिराक में रहते थे। लगातार विवाद के बाद हैल्थ साइंस विवि ने यह नियम लागू कर दिया है। कॉलेज में एमबीबीएस की जितनी सीटें होती हैं, उतनी ही सीटों पर इंटर्नशिप कराने की अनुमति होती है। यह नहीं इंटर्नशिप पूरी करने के बाद दो साल की बॉन्ड सेवा अनिवार्य है। इसके तहत संविदा में मेडिकल अफसर या जूनियर रेसीडेंट पद पर पोस्टिंग दी जाती है। दो साल तक मानदेय भी दिया जा रहा है। बांड सेवा में नहीं जाने पर 20 से 25 लाख रुपए की पेनाल्टी है।
यह भी पढ़ें