रायपुर

Mata Kaushalya Mandir: यहां है विश्व का इकलौता कौशल्या माता मंदिर, देखें अद्भुत तस्वीरें…

Mata Kaushalya Temple: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 27 किलोमीटर की दूरी पर चंद्रखुरी गांव में भगवान राम की माता कौशल्या जी का जन्म स्थान माना जाता है। गांव के जलसेन तालाब के बीचोंबीच माता कौशल्या का मंदिर बना हुआ है।

Sep 28, 2024 / 02:17 pm

Laxmi Vishwakarma

1/6
Mata Kaushalya Temple: छत्तीसगढ़ में चंदखुरी को भगवान श्री राम का ननिहाल कहा जाता है। यहां कौशल्या माता का एक प्राचीन मंदिर है, जिसे 10वीं शताब्दी में बनाया गया था।
2/6
Mata Kaushalya Mandir: माता कौशल्या का यह धाम अब और भी सुंदर और भव्य हो चुका है। राजधानी रायपुर के करीब बना माता कौशल्या के प्राचीन मंदिर की खूबसूरती देखने लायक है।
3/6
Mata Kaushalya Mandir: कौशल्या माता मंदिर में मौजूद माता की प्रतिमा भी अद्भुत है। यहां माता श्री राम को गोद में लिए हुए हैं। यह पूरे देश में कौशल्या माता का इकलौता मंदिर है।
4/6
Mata Kaushalya Mandir: बताया जाता है कि महाकौशल के राजा भानुमंत की बेटी कौशल्या का विवाह अयोध्या के राजा दशरथ से हुआ था। जहां माता कौशल्या ने तेजस्वी और यशस्वी पुत्र राम को जन्म दिया।
5/6
Mata Kaushalya Mandir: यह मंदिर तालाब के बीचों बीच बना हुआ है और आस पास जहां तक देखें वहां खूबसूरत दृश्य ही दिखाई देता है।
6/6
Mata Kaushalya Mandir: प्रभु श्री राम की भव्य प्रतिमा भी है, जिसे देख मन आह्लादित हो उठता है।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Mata Kaushalya Mandir: यहां है विश्व का इकलौता कौशल्या माता मंदिर, देखें अद्भुत तस्वीरें…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.