scriptWhatsapp में बॉस की डीपी लगा मैनेजर से 4 लाख से ज्यादा ठगे, थाने में लगाई मदद की गुहार | Marketing manager suffer online fraud in raipur | Patrika News
रायपुर

Whatsapp में बॉस की डीपी लगा मैनेजर से 4 लाख से ज्यादा ठगे, थाने में लगाई मदद की गुहार

Raipur Crime News: साइबर ठगों की करतूत के चलते दो लोग 6 लाख रुपए से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए।

रायपुरJun 02, 2023 / 01:21 pm

चंदू निर्मलकर

मार्केटिंग मैनेजर ऑनलाइन ठगी का शिकार , व्हाट्सप्प में बॉस की फोटो लगा लुटे 6 लाख रूपए

मार्केटिंग मैनेजर ऑनलाइन ठगी का शिकार , व्हाट्सप्प में बॉस की फोटो लगा लुटे 6 लाख रूपए

Raipur Crime News: रायपुर.साइबर ठगों की करतूत के चलते दो लोग 6 लाख रुपए से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए। एक ने वाट्सऐप में बॉस की डीपी लगाकर मैनेजर से 4 लाख से ज्यादा ठग लिया गया। दूसरे मामले में बिजली बिल जमा नहीं होने का झांसा देकर ठेकेदार को ऑनलाइन ठग (Cyber thugi )लिया गया। इसकी शिकायत पर गुढ़ियारी और सिविल लाइन पुलिस ने अपराध(cyber crime) दर्ज किया है।
Raipur Crime News: पुलिस के मुताबिक राजातालाब इलाके में रहने वाला खालिद अहमद नुडल्स कंपनी नोएडा में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में पदस्थ है। वर्तमान में वह वर्क फ्रॉम होम पर है। कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर वाट्सऐप मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले की डीपी में उसके बॉस विकास हजराती का फोटो था। इसके बाद दोनों के बीच वाट्सऐप चैट होने लगी।
यह भी पढ़ें:CG Election 2023 : रायपुर में सरपंच और पंच चुनाव की घोषणा, 27 को वोटिंग, 30 जून को आएगा परिणाम

Raipur Crime News: इस बीच उसने खालिद से अपने एक क्लाइंट के लिए गिफ्ट कार्डस मांगा। बॉस की डीपी देखकर खालिद उन्हें अपना बॉस समझकर ही गिफ्ट कार्ड दे दिया। उसने अलग-अलग ई-कॉमर्स कंपनियों के कुल 4 लाख 60 हजार रुपए के गिफ्ट कार्ड भेजा। इसके बाद भी और गिफ्ट कार्डस की मांग हुई, तो उसे शक हुआ।
यह भी पढ़ें: World Milk Day 2023: पांच साल में 25.95% बढ़ा दूध का उत्पादन, उपलब्धता एक तिहाई

Raipur Crime News: उसने अपने बॉस को कॉल किया, तब पता चला कि साइबर ठगों (cyber thugi)ने उसके बॉस की फोटो वाली डीपी लगाकर उसे ठग लिया है। इसकी शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
बिजली बिल के नाम पर ठेकेदार से ठगी:

Raipur Crime News: गुढ़ियारी इलाके के सिविल ठेकेदार अमर कुमार झा के पास एक व्यक्ति ने बिजली विभाग का कर्मचारी बनकर कॉल किया। उसने बताया कि आपका बिजली बिल जमा नहीं हुआ है।
बिजली कनेक्शन कट जाएगा। बिल जमा करने के लिए मोर ऐप का लिंक भेजा जा रहा है। इसमें 10 रुपए पेटीएम कर देना। अमर ने वैसा ही किया। मोर ऐप को डाउनलोड करके 10 रुपए का भुगतान किया।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस राज के साढ़े चार साल कठिनाइयों में गुजारे : बृजमोहन

Raipur Crime News: इसके बाद उसके दो बैंक खातों से अलग-अलग किस्त में कुल 2 लाख 4 हजार रुपए निकल गए। इसकी शिकायत पर गुढ़ियारी पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Hindi News / Raipur / Whatsapp में बॉस की डीपी लगा मैनेजर से 4 लाख से ज्यादा ठगे, थाने में लगाई मदद की गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो