scriptDiwali 2024: दिवाली को लेकर सजा बाजार, उमड़ी लोगों की भीड़, देखें तस्वीरें | Patrika News
रायपुर

Diwali 2024: दिवाली को लेकर सजा बाजार, उमड़ी लोगों की भीड़, देखें तस्वीरें

Diwali 2024: हर साल दिवाली में शहर के बुढ़ातालब में राउत नाचा के लिए भीड़ लगती है। इस बार भी ऐसा माहौल देखने को मिला।

रायपुरOct 30, 2024 / 05:09 pm

Love Sonkar

Diwali 2024
1/10
दिवाली पर्व के लिए बाजार में खूब भीड़ दिखाई दे रही है। घर की साज-सज्जा और रंगोली-मांडनों को बनाने का उत्साह नजर आया।
Diwali 2024
2/10
रायपुर का गोलबाज़ार में लोगों की खूब भीड़ दिखाई दी। फटाका के साथ बर्तन की भी खूब खरीदारी की जा रही है।
Diwali 2024
3/10
दीपोत्सव की तैयारी को लेकर बाजार में खूब भीड़ दिखाई दे रही है।
Diwali 2024
4/10
दिवाली पर खासकर कपड़ा खरीदने वाले लोगों की अधिक भीड़ रहती है।
Diwali 2024
5/10
माता लक्ष्मी की प्रतिमा की पूजा दिवाली पर की जाती है। इसके साथ ही ग्वालिन का भी बहुत अधिक महत्व है।
Diwali 2024
6/10
शहर के गोलबाज़ार में दिवाली को लेकर लोगों की भीड़ लगी हुई है। लोग जमकर खरीददारी कर रहे है।
Diwali 2024
7/10
हर साल दिवाली में शहर के बुढ़ातालब में राउत नाचा के लिए भीड़ लगती है। इस बार भी ऐसा माहौल देखने को मिला।
Diwali 2024
8/10
रायपुर के बूढ़ातालाब में राउत नाचा के लिए लकड़ी खरीदने लोगों की भीड़ दिखी।
Diwali 2024
9/10
राउत नाचा दिवाली के एक दिन बाद गोवर्धन पूजा के दिन शुरू होते हैं और 'देव उदयनी एकादशी' तक लगभग एक सप्ताह तक चलते हैं।
Diwali 2024
10/10
यदुवंशी घर-घर जाकर अपना नृत्य प्रस्तुत करते हैं, जिसके बाद उन्हें शगुन के तौर पर भोजन और कपड़े भेंट किए जाते हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Diwali 2024: दिवाली को लेकर सजा बाजार, उमड़ी लोगों की भीड़, देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.