scriptTulsi Vivah 2024: देव उठनी एकादशी के लिए सजा बाजार, गन्ना खरीदने लगी भीड़, देखें तस्वीरें | Patrika News
रायपुर

Tulsi Vivah 2024: देव उठनी एकादशी के लिए सजा बाजार, गन्ना खरीदने लगी भीड़, देखें तस्वीरें

Tulsi Vivah 2024: गन्ना बेचने के लिए आए किसानो ने बताया कि, गन्ने के उत्पादन में लागत अब ज्यादा आ रहा है। इसलिए रेट बढ़ाना लाजिमी है। देवउठनी को छोटी दीपावली कहा जाता है।

रायपुरNov 12, 2024 / 01:41 pm

Love Sonkar

1/7
विद्वान पंडितों के मुताबिक जितने भी शुभ मुहूर्त वाले कार्य हैं जैसे शादी-ब्याह, गृह प्रवेश, लगन, मांगलिक कार्य, सोना-चांदी, कार, मोटरसाइकिल आदि की खरीददारी सर्वोत्तम होता है।
2/7
​आमापारा बाजार में देव उठनी एकादशी के लिए बाजार में गन्ना की खरीदारी करते लोग
3/7
दीपावली के बाद बाजार हर साल इसलिए सूना हो जाता है क्योंकि किसान फसल कटाई में जुट जाते हैं।
4/7
छोटी दीपावलीबी देवउठनी एकादशी पर बाजार सज गया है। गन्ना खरीदने लोगों की भीड़ लगी हुई है।
5/7
ज्यादातर लोग सिर्फ गन्ने और कोचई कांदा तथा चना भाजी की खरीददारी करते रहे। इस बार गन्ना महंगा हो गया है।
6/7
शहर के बस स्टेण्ड चौक से लेकर मंडी रोड में नगर पालिका कार्यालय तक एक नहीं दर्जनो गन्ने के पसरे लग गए हैं।
Tulsi Vivah 2024
7/7
गन्ना बेचने के लिए आए किसानो ने बताया कि, गन्ने के उत्पादन में लागत अब ज्यादा आ रहा है। इसलिए रेट बढ़ाना लाजिमी है।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Tulsi Vivah 2024: देव उठनी एकादशी के लिए सजा बाजार, गन्ना खरीदने लगी भीड़, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.