रायपुर

ब्लॉक का कहर! छत्तीसगढ़, गोंडवाना सहित कई ट्रेनें हुई रद्द, रेलवे विभाग ने जारी की सूची, देखिए

Chhattisgarh Train Alert: रेलवे सेक्शनों में ब्लॉक के कारण रायपुर, बिलासपुर होकर चलने वाली लंबी दूरी की कई एक्सप्रेस ट्रेनें अब रद्द होने जा रही हैं। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई हैं। क्योंकि, उन्हें अब किसी भी ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है।

रायपुरDec 06, 2023 / 10:26 am

Khyati Parihar

Train Update News: रेलवे सेक्शनों में ब्लॉक के कारण रायपुर, बिलासपुर होकर चलने वाली लंबी दूरी की कई एक्सप्रेस ट्रेनें अब रद्द होने जा रही हैं। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई हैं। क्योंकि, उन्हें अब किसी भी ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। रेलवे के रिजर्वेशन काउंटरों में इन दिनों जितना रिजर्वेशन टिकट लेने के लिए भीड़ नहीं लग रही है, उससे ज्यादा कैंसिल ट्रेनों के टिकट का रिफंड लेने के लिए हजारों यात्रियों को दौड़भाग करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। अब दोनों तरफ से नई दिल्ली, चेन्नई और तिरुपति जैसे प्रमुख शहरों के बीच की एक्सप्रेस ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में कैंसिल कर दी गई हैं।
भोपाल रेलवे मंडल में बुदनी-बरखेड़ा स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग के लिए ब्लॉक लिया गया है। इस वजह से 6 एवं 7 दिसम्बर को निज़ामुद्दीन तरफ से 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस और 8 एवं 9 दिसम्बर को रायगढ़ से 12409 रायगढ़- निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 6, 7 एवं 8 दिसम्बर को कोरबा से 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और अमृतसर तरफ से 8, 9 एवं 10 दिसम्बर को कैंसिल की गई है।
सिकंदराबाद और विजयवाड़ा रेलवे में भी ब्लॉक

दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद एवं विजयवाड़ा रेलवे में तीसरी रेलवे लाइन के लिए ब्लॉक घोषित कर दिया गया है। इसलिए 19 दिसम्बर तक काजीपेट-कोंडापल्ली सेक्शन एवं विजयवाड़ा रेलवे के विजयवाड़ा-गोधरा के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चलेगा।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: प्रदेश में चक्रवाती तूफान मिचौंग की एंट्री, अगले 2 दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, Alert

इन तारीखों में ये ट्रेनें कैंसिल

– 07, 10, 14 एवं 17 दिसम्बर को गाड़ी संख्या 12482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-5, 09, 12, 16 एवं 19 दिसम्बर को बिलासपुर से गाड़ी संख्या 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-17 दिसम्बर को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12851 बिलासपुर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 18 दिसम्बर को चेन्नई सेंट्रल से चलने वाली 12852 चेन्नई सेंट्रल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5 एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित

-17 दिसम्बर को तिरुनेलवेली से चलने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेणिगुंटा जंक्शन-गुंतकल जंक्शन-सुलेहल्ली-सिकंदराबाद- काजीपेट- बल्हारशाह होकर चलेगी।

– 17 दिसंबर को बिलासपुर से चलने वाली 22815 बिलासपुर-एर्णाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट-सिकंदराबाद-सुलेहल्ली-गुंतकल जंक्शन-रेणिगुंटा जंक्शन होकर रवाना होगी।
-13 एवं 16 दिसम्बर को कोरबा चलने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेणिगुंटा जंक्शन-धोने-काचीगुडा-निजामाबाद-मुदखेड-पिंपलखुटि-नागपुर होकर रवाना होगी।

-11 एवं 14 दिसम्बर को कोचुवेलि चलने वाली गाड़ी संख्या 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-पिंपलखुटि-मुदखेड-निजामाबाद-काचीगुडा-धोने-रेणिगुंटा जंक्शन से होकर रवाना होगी।
-10 एवं 17 दिसम्बर को बिलासपुर से चलने वाली 12851 बिलासपुर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर–विजयनगरम- दुव्वाडा-विजयवाड़ा होकर चलेगी।

बिलासपुर टिटलागढ़ पैसेंजर संबलपुर तक चलेगी

ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत सरला-संबलपुर सेक्शन में ब्लॉक की वजह से 7 से 14 दिसम्बर तक टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दी जाएगी। 07, 08, 10, 11, 13 एवं 14 दिसम्बर को ट्रेन नंबर 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर केवल संबलपुर स्टेशन तक चलेगी। यहीं से वापस बिलासपुर आएगी। यानी कि यह ट्रेन इन तारीखों में संबलपुर एवं रेंगाली के बीच रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें

नगर निगम में हो सकता है बड़ा उलटफेर! ढेबर समेत इन महापौरों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी

Hindi News / Raipur / ब्लॉक का कहर! छत्तीसगढ़, गोंडवाना सहित कई ट्रेनें हुई रद्द, रेलवे विभाग ने जारी की सूची, देखिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.