Microsoft Service Outage: 1.30 – 1.30 घंटे विलंब से पहुंची फ्लाइट
CG Flight Cancelled: टिकटों की वापसी और रिफंड को लेकर कोई ब्यौरा तक नहीं देने का आरोप लगाया। वहीं आधा दर्जन फ्लाइटों के 30 मिनट से 1.30 घंटे विलंब से उडा़न भरने के कारण यात्री हलाकान होते रहे। एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह रायपुर से बैंगलुरू जाने वाली लाइट 1.47 घंटा, शाम को मुंबई की 35 मिनट, कोलकाता की 1.35 घंटे, गोवा की 40 मिनट विलंब से संचालित हुई। CG Flight Cancelled: रात की बैंगलुरू फ्लाइट 1 घंटे, कोलकाता की फ्लाइट 35 मिनट और हैदराबाद की फ्लाइट को 20 मिनट विलंब से रवाना किया गया। इसके चलते दूसरे शहरों से कनेक्टिंग फ्लाइट से आगे की यात्री करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि फ्लाइटों को कैंसिल करने और अनियमित संचालन को देखते हुए सैकड़ों हवाई यात्रियों ने टिकट वापस कराया।
Raipur Airport: एयरपोर्ट में भीड़
फ्लाइटों के अनियमित उड़ानों के चलते एयरपोर्ट में यात्रियों की भीड़ रही है। टिकट काउंटर से लेकर पूछताछ केंद्र में फ्लाइटों के शेड्यूल की जानकारी लेते रहे। ( Raipur Airport ) सटीक जानकारी नहीं देने पर यात्रियों ने जमकर भड़ास निकाली। एक ट्रैवल्स के संचालक रमन जादवानी ने बताया कि सर्वर को ठीक करने के बाद फ्लाइटों की उड़ान सामान्य होती जा रही है। बता दें कि सर्वर में आने वाली खराबी की वजह से विमानन कंपनियों को यात्रियों की बोर्डिंग सहित अन्य जांच की प्रक्रिया मैनुअली पूरा करना पड़ा। सिस्टम के ठप होने के कारण हवाई उड़ानों पर असर पड़ा।