Manu Bhakar In CG: वन खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में होंगी शामिल
मनु भाकर छत्तीसगढ़ में आयोजित 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेने आई हैं। उल्लेखनीय है कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर मिक्स्ड डबल्स में कांस्य पदक जीता है। वे
ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज हैं।
भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव भी हुए थे शामिल
Manu Bhakar In CG: बता दें कि रायपुर में 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके उद्घाटन कार्यक्रम (16 अक्टूबर) में भारतीय क्रिकेटर और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल हुए थे।
यह प्रतियोगिता रायपुर के कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद एथलेटिक
स्टेडियम में 16 से 20 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है, जिसमें 23 विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें इंडोर और आउटडोर दोनों प्रकार के खेल शामिल हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम में अंडमान-निकोबार, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, और मणिपुर की टीमों ने मार्च पास्ट किया था।