scriptGanesh Chaturthi 2023 : रायपुर के अनेक स्थानों में विराजे मंगलमूर्ति, इस रूपों में दिखे विघ्नहर्ता….देखें तस्वीरें | Mangalmurti present in many forms in Raipur city | Patrika News
रायपुर

Ganesh Chaturthi 2023 : रायपुर के अनेक स्थानों में विराजे मंगलमूर्ति, इस रूपों में दिखे विघ्नहर्ता….देखें तस्वीरें

Ganesh Chaturthi 2023: शहर में गणेशोत्सव की धूम शुरू हो गई है। सभी जगह गणेश उत्सव समितियां देर रात तक जुटी रहीं।

रायपुरSep 20, 2023 / 11:56 am

Khyati Parihar

Mangalmurti present in many forms in the city

शहर में अनेक रूपों में विराजे मंगलमूर्ति

रायपुर। Ganesh Chaturthi 2023: शहर में गणेशोत्सव की धूम शुरू हो गई है। मंगलवार को घरों से लेकर पूजा पंडालों और झांकियों में मंगलमूर्ति को विराजने के लिए लोगों में काफी उत्साह रहा। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-आरती करके शंख ध्वनि के बीच विघ्नहर्ता से विराजने का आह्वान किया। सभी जगह गणेश उत्सव समितियां देर रात तक जुटी रहीं। अब अनंत चतुर्दशी तक सुबह से देर शाम तक पूजा-आरती और गणपति बप्पा के अनेक रूपों का दर्शन करने के लिए निकलेंगे।
घर-घर पूजा स्थान को सजाकर छोटी-छोटी मंगलमूर्ति विराजकर सपरिवार लोगों ने आरती-पूजा की। वहीं सड़कों के किनारे, चौक-चौराहों में जगह-जगह सजावट की गई है। सुबह से शुभ मुहूर्त होने से टोलियां गणपति बप्पा के जयकारे लगाते हुए मूर्तियां लाते रहे और पूजन कर विराजने में जुटी रही। ऐसा उत्साह देर रात तक जारी रहा। खमतराई में गणपति बप्पा की 21 दिनों तक अभिषेक पूजन कर उत्सव मनाया जाता है।
Mangalmurti present in many forms in the city
Ganesh Chaturthi 2023: संगम गणेश उत्सव समिति

Mangalmurti present in many forms in the city
Ganesh Chaturthi 2023: श्री संयम गणेशोत्सव समिति

Mangalmurti present in many forms in the city
Ganesh Chaturthi 2023: किशोर कल्चर कमेटी गणेशोत्सव समिति, मेन रोड देवेंद्रनगर

Mangalmurti present in many forms in the city
Ganesh Chaturthi 2023: विनायक गणेश मंदिर अग्रसेन चौक में अभिषेक किया गया
Mangalmurti present in many forms in the city
Ganesh Chaturthi 2023: श्री बजरंग नवयुवक मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति हनुमान मंदिर गोलबाजार में स्वर्ण रत्न जडि़त मुकुट की शोभा यात्रा निकाली गई। भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल सिर पर मुकुट लेकर पैदल चले, फिर भगवान गणेश को अर्पित कर आरती की। सुदामा चरित्र, राधा रानी को मेंहदी लगाते कृष्ण, मीरा के रूप में दर्शन देते झांकी नयनाभिराम है। केदारनाथ गुप्ता ने कहा, श्रद्धालु शाम 7 से रात 2 बजे तक दर्शन करेंगे। झांकी का शुभारंभ हो गया है।
Mangalmurti present in many forms in the city
Ganesh Chaturthi 2023: श्री सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति पंडरीतराई

Hindi News / Raipur / Ganesh Chaturthi 2023 : रायपुर के अनेक स्थानों में विराजे मंगलमूर्ति, इस रूपों में दिखे विघ्नहर्ता….देखें तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो