दोनों बहनों से 30 हजार लेकर बोला- चलो दिलवाता हूं सरकारी नौकरी, फिर दो महीने तक किया दुष्कर्म
जानकारी के अनुसार युवती से फेसबुक एवँ वाट्सएप में चैटिंग कर अपने प्रेम जाल में फसाया और शारीरिक सम्बन्ध के दौरान युवती का अश्लील वीडियो एवं आपत्तिजनक फोटो मोबाईल में रिकॉर्ड कर लिया तथा ब्लैकमेल कर पीड़िता एवं उसके परिजनों से 5 लाख रुपयों की मांग करने लगा।जब पीड़िता के परिवार ने रूपये नहीं देने की बात कही तो उन्हें जान से मारकर फेंक देने की धमकी देने लगा।पीड़िता के शिकायत पर मामले में शक्ति पुलिस ने 376 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।जानकारी के अनुसार शक्ति में रहने वाली नाबालिग को स्कूल में पढ़ाई करने के लिए आने जाने के दौरान डभरा साराडीह जिला जांजगीर चाम्पा निवासी हुमेश जायसवाल ने युवती से मेलजोल बढ़ाया फिर युवती से फेसबुक के माध्यम से चैटिंग शुरू की और कुछ रोज बाद रिश्तेदारों से नाबालिग युवती का मोबाईल नम्बर ले के पीड़िता से चैटिंग में अश्लील बातचीत एवं कमेंट करना चालू कर दिया।
विस उपचुनाव: चित्रकोट में नए चेहरे और दंतेवाड़ा में ओजस्वी मंडावी पर दांव खेलने की BJP कर रही तैयारी
सोशल मीडिया में ब्लॉक किया तो देने लगा धमकीजब युवती इन सब उक्त परेशानियों से निकलने के लिए आरोपी का फेसबुक आईडी एवँ वाट्सप नम्बर ब्लॉक किया तो आरोपी ने पीड़िता के घर के आसपास के विद्यार्थियों को परेशान करना शुरू किया, जब युवती उससे किसी भी प्रकार का परिचय-सम्पर्क करने इंकार किया तो युवक खुद को ऊंची पहुंच वाला एवँ सोशल मीडिया में युवती के बारे में आपत्तिजनक बातें फैलाना की बात से डराने लगा ।
युवती के घर एवँ स्कूल पहुंचकर हंगामा करने की बात कहकर आरोपी ब्लैकमेल करने लगा और पीड़िता डर में आकर आरोपी का कहा मान लिया तब आरोपी ने शक्ति लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह में बुलाकर नाबालिग युवती का जबरन आपत्तिजनक फोटो खींच लिया और लगातार फोन से धमकी एवँ ब्लैकमेल करने लगा।जब युवती उसका बात नही मानती तो उसके परिजनों के मोबाइल में फोन कर युवती को धमकाने लगता था।
प्यार के लिए घर से भागी लड़की, जब वापस गांव आई तो हुआ कुछ यूं, 2 दिन बाद पेड़ में लटकी मिली लाश
सगाई की बात सुन परिजन को भेजा वीडियोविश्राम गृह सहित अनेक स्थानों पर युवती के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाते हुए आरोपी ने उसकी फोटो, वीडियो अपने मोबाईल में शूट कर लिया और युवती को भेजने लगा। घर परिवार की इज्जत बचाने लड़की काफी दिन तक यह सब सहती रही लेकिन जब पीड़िता की सगाई दुसरे लड़के से तय होने वाली थी तो आरोपी युवती के रिश्तेदारों को अश्लील वीडियो,फोटो,लेटर,मैसेज आदि भेजकर परेशान करने लगा।
शादी तय हुई तो वायरल किया अश्लील वीडियो
लड़कीं कि शादी सामाजिक तौर-तरीके से तय हुआ तो शादी तुड़वाने के लिए लड़कीं के मायके एवँ ससुराल पक्ष से ब्लैकमेलिंग करते हुए 5 लाख रुपयों की मांग की।जब पीड़िता के परिजन तैयार नही हुए तो फोटो शॉप से युवती का आपत्तिजनक फोटो एवँ वीडियो सोशल मिडिया के माध्यम से वायरल करने लगा।पीड़िता के परिजनों के द्वारा मना करने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हुए युवती एवं उसके परिजनों को बर्बाद कर देने की धमकी देने लगा।
लगातार आरोपी हुमेश जायसवाल के धमकियों एवं ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती के परिजनों ने शक्ति थाने में लिखित आवेदन दे कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की लेकिन थाने में शिकायत दर्ज नहीं की गई। एफआईआर लिखने में आनाकानी करने पर युवती अपने परिजनों के साथ जांजगीर पुलिस अधिक्षक पारुल माथुर से मुलाकात कर अपनी आपबीती बताई जिसपर एसपी द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अमित पटेल ,एस.डी.ओ.पी. शक्ति ( जिला – जांजगीर )