इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कुरहा निवासी चंद्रहास चोरगे पिता रामरतन चोरगे 45 साल रायगढ़ में महिला बाल विकास विभाग में ग्रेड 2 बाबू के पद पर पदस्थ था। राजीव नगर वार्ड क्रमांक 36 में मकान बनाकर अकेला रह रहा था। गुरुवार सुबह नहाने गया था करीब 12 बजे के आसपास सरकारी विभाग के कर्मचारी के घर की टंकी का पानी ओवरफ्लो होकर पानी सड़क पर बाहर था, जिस पर उसे अवगत कराने के लिए उसके घर गए परंतु वह अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया तो वापस बेरंग लौट गए।
यह भी पढ़ें :परिजनों ने हरीश के शव को लिया, ₹50 हजार व छोटे भाई को नौकरी देने पर बनी सहमति
इस बीच दोपहर तक कोई प्रतिक्रिया वक्त कर्मचारी घर से बाहर नहीं निकला इसके बाद मोहल्ले वासियों ने किसी तरह बाबू के परिजनों को घटना से अवगत कराया तत्पश्चात जूट मिल पुलिस के साथ पुनः मोहल्ले वासी उसकी सुध लेने घर गए लेकिन वही स्थिति वही बनी हुई थी। पुलिस टीम के मौजूदगी में मोहल्ले वासियों ने घर के छावनी से अंदर प्रवेश किए जहां खोजबीन करने के बाद बाबू बाथरूम में बंद मिला । जब मोहल्ले वाले बाथरूम के अंदर का नजारा दिखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई सरकारी कर्मचारी करंट की चपेट में आकर जमीन पर धाराशाई हो गया था। तत्पश्चात इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जूटमिल पुलिस ने मृतक मृतक कर्मचारी के परिजनों को अवगत कराया वहीं देर शाम करीब 5 बजे के आसपास सारंगढ़ से रायगढ़ आए। जहां चौकी पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई को पूरा की और पोस्टमार्टम के लिए सब को सुरक्षित करवाने जिला अस्पताल भेजा। वही सुख वार्ता परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम व अन्य कानूनी कार्रवाई को पूरा किया गया है जूटमिल पुलिस मर्ग कायम कर मामले को जांच में ली है