हादसे में इनकी मौत
– ए. विजय (30) रेलनगर चरोदा भिलाई
– वी. मगैया (35) प्रगतिनगर भिलाई
– वी. वेंकटलक्ष्मी (30) प्रगतिनगर भिलाई
– के. आदिनारायण (30) प्रगतिनगर भिलाई
– के. सावित्री (27) प्रगतिनगर भिलाई
– ए. नागमणी (26) प्रगतिनगर भिलाई
– एस. मंजू (20) प्रगतिनगर भिलाई
– पी. मनीषा (19) प्रगतिनगर भिलाई
– एस. वैंकटलक्ष्मी (35) प्रगतिनगर भिलाई
– अब्दुल हसन (21) लक्ष्मीनगर सुपेला भिलाई (ड्राइवर)
ये हुए घायल
– इकेश (5) पिता आदित्य नारायण
– वेंकेटेश्वरलू (40)
– एस. भरत (20)
– पी. महेन्द्र (20)
सीएम पहुंचे अस्पताल, जताई संवेदना
राजनांदगांव में एक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह हादसे की सूचना मिलने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव पहुंचे और घायल बच्चे का हाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों को समुचित इलाज करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
– राजेश अग्रवाल, एएसपी, राजनांदगांव