रायपुर

Mahtari Vandan Yojana : महतारी वंदन के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन, जानिए खाते में कब से आएगा पैसा…

Mahtari Vandan Yojana : महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि मंगलवार है। योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही निर्धारित केन्द्रों में अपना आवेदन 20 फरवरी की शाम 6 बजे तक जमा कर सकते हैं।

रायपुरFeb 20, 2024 / 11:37 am

Kanakdurga jha

Mahtari Vandan Yojana : महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि मंगलवार है। योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही निर्धारित केन्द्रों में अपना आवेदन 20 फरवरी की शाम 6 बजे तक जमा कर सकते हैं। साथ ही पब्लिक पोर्टल से हितग्राही 20 फरवरी की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 69 लाख 39 हजार 125 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। वहीं इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, महतारी वंदन योजना के आवेदन की तिथि को बढ़ाना चाहिए।
यह भी पढ़ें

CGPSC Exam Scam : सीजीपीएससी परीक्षा नियंत्रक का तबादला, 2023 के मॉडल आंसर में हुई थी गड़बड़ी… रिपोर्ट में हुआ खुलासा

उन्होंने कहा, चुनाव के समय भाजपा ने जो 60 लाख से अधिक आवेदन भरवाए थे। उन्हें फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होनी थी। पहले दिन उनके खाते में राशि पहुंचनी थी। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा महामंत्री भरत लाल वर्मा ने कहा, गंगाजल लेकर छत्तीसगढ़ में महिलाओं से शराबबंदी करने का वादा किया था। सत्ता मिलते ही अपना वादा भूल गए और पांच साल सत्ता की मलाई खाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महिलाओं की चिंता हो रही हैं।

Hindi News / Raipur / Mahtari Vandan Yojana : महतारी वंदन के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन, जानिए खाते में कब से आएगा पैसा…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.