यह भी पढ़ें
रायपुर के आधे इलाकों में नहीं होगी पानी सप्लाई, 7 फीट गहराई में मिला लीकेज… 15 कर्मियों की टीम कर रही मरम्मत
Mahtari Vandan Yojana : कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली शामिल होने वाले थे, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय से समय नहीं मिलने के कारण 7 मार्च को होने वाले कार्यक्रम को आनन-फानन में स्थगित कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक बीती रात 11.30 बजे विभाग के आला अधिकारी ने शीर्ष अधिकारियों को वॉट्सऐप पर मैसेज कर कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना दी। वहीं महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि प्रधानमंत्री से कार्यक्रम को लेकर चर्चा की जा रही है। उनकी तरफ से समय मिलने पर नई तारीख का ऐलान किया जाएगा।
PM Modi Visit Raipur : वहीं कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा, महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश के 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों के साथ साय सरकार ने धोखा दिया है। पहले फॉर्म जमा करने की तारीख बताकर महिलाओं को परेशान किया और आधी रात को केवायसी के लिए बैंक में खड़ा किया। जब 7 तारीख नजदीक आई तो अब उसे आगे बढ़ा दिया।
यह भी पढ़ें