ऐसे में च्वाइस सेंटर संचालक व फोटो कॉपी सेंटर्स के संचालक अपनी कमाई के लिए चुनाव के दौरान जारी किया हुआ फार्म 5 व 10 रुपए में बेच रहे हैं। वहीं च्वाइस सेंटर संचालक आधारकार्ड, बैंक स्टेटमेंट व राशन कार्ड के साथ फार्म जमा करने का 100 रुपए वसूल रहे हैं। इस तरह 3 दिन में करीब 300 फार्म बेचकर च्वाइस सेंटर संचालक ने महज 3 दिन में ही 30 हजार रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली।
कार्यकर्ताओं ने वापस लौटाया फार्म
भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी मिनी पांडे ने बताया कि अमलीडीह निगम परिसर में िस्थत च्वाइस सेंटर में महिलाओं से पैसे लेकर महतारी वंदन योजना का फार्म बेचने व भरकर जमा किए जाने के बदले पैसे लिए जा रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर जाकर पूछताछ में पता चला कि च्वाइस सेंटर संचालक बगैर किसी अनुमति के यह कार्य संचालित कर रहा था। मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं को बुलाकर च्वाइस सेंटर से फार्म वापस लेकर हितग्राही महिलाओं को वापस किया गया।
पार्टी की हो रही बदनामी
भाजपा माना मंडल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा, अभी किसी भी प्रकार का पोर्टल लांच नहीं किया गया है और न ही किसी च्वाइस सेंटर वाले को यह फार्म बेचने की अनुमति दी है। पार्टी के कार्यकर्ता हर वार्ड, ग्राम पंचायत में जाकर हर एक महिलाओं से यह फार्म भरवाएंगे। इस तरह के कृत्य से पार्टी की बदनामी हो रही है।
निगम व भाजपा कार्यालय में करना चाहता था जमा जब च्वाइस सेंटर के स्टाफ से फार्म की जानकारी ली गई तो पता चला हितग्राहियों से फार्म भरवाकर निगम मुख्यालय व भाजपा कार्यालय में एक साथ जमा करेंगे।