यह भी पढ़ें
‘पानी बचाने की मुहिम को जल आंदोलन नहीं, जन आंदोलन बनाना चाहिए’
मान्यता- इससे मिलता है मोक्ष स्वस्थ होने के बाद भगवान की जिस रथ पर यात्रा निकाली गई थी, हेरा पंचमी पर माता लक्ष्मी के नाराज होने की परंपरा का निर्वहन करते हुए भक्तों द्वारा उस रथ के पहिए को तोड़ दिया गया था। इसे ठीक करने के बाद बुधवार को भगवान को उसी रथ पर बिठाकर श्रीमंदिर तक पहुंचाया गया। इस दौरान भगवान के रथ की डोर खींचने भक्तों में काफी होड़ रही। ऐसा माना जाता है कि इस डोर को खींचने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह भी पढ़ें
पत्थर समान हो गया था फेफड़ा, डॉक्टरों ने घी पिलाकर किया ऑपरेशन
आरती-पूजा कर खुशहाली की कामना डब्ल्यूआरएस क्षेत्र में रथयात्रा वापसी की धूम रही। उत्कल महासभा के अध्यक्ष राधेश्याम विभार की अगुवाई में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। उत्कल नेत्री सावित्री जगत ने सैकड़ों महिलाओं के साथ वापसी रथयात्रा धूमधाम से मनाया। यह भी पढ़ें