scriptMahakumbh 2025: मुख्यमंत्री को मिला महाकुंभ का आमंत्रण, राज्य सरकार भी लगाएगी अपना पंडाल | Mahakumbh 2025: CM Vishnu Deo Sai received invitation for Maha Kumbh | Patrika News
रायपुर

Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री को मिला महाकुंभ का आमंत्रण, राज्य सरकार भी लगाएगी अपना पंडाल

Mahakumbh 2025: उत्तरप्रदेश के दो मंत्रियों ने पवित्र गंगा जल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया। महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए ठहरने व भोजन की व्यवस्था रहेगी।

रायपुरDec 11, 2024 / 10:50 am

Laxmi Vishwakarma

Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को प्रयागराज के पवित्र संगम में वर्ष 2025 में आयोजित हो रहे महाकुंभ में शामिल होने का आमंत्रण भेजा है। उन्होंने सभी छत्तीसगढ़वासियों को भी महाकुंभ में आमंत्रित किया है।

Mahakumbh 2025: कुंभ स्थल पर छत्तीसगढ़ का भी एक पंडाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उनका आमंत्रण लेकर उत्तर प्रदेश के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा और समाज कल्याण राज्य मंत्री संजय गोंड ने मुख्यमंत्री साय से सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने आमंत्रण पत्र, पवित्र गंगा जल और कुंभ का प्रतीक चिन्ह सौंप कर उन्हें महाकुंभ में आमंत्रित किया। मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया कि कुंभ स्थल पर छत्तीसगढ़ का भी एक पंडाल लगाया जाए।

हम महाकुंभ में जरूर आएंगे: सीएम

मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ के पंडाल के लिए स्थान उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र मंत्रीद्वय को सौंपा। (Chhattisgarh News) मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पंडाल में छत्तीसगढ़ से कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन की व्यवस्था रहेगी।
यह भी पढ़ें

Prayagraj Mahakumbh Mela: आधी टिकट में जा सकेंगे प्रयागराज महाकुंभ मेला,विधायक ने शुरू की पहल

सीएम ने कहा, महाकुंभ में शामिल होना सौभाग्य का विषय है। वे पहले भी कुंभ में शामिल होते रहे हैं, लेकिन इस बार का कुंभ विशेष है। आमंत्रण देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो-दो मंत्रियों को भेजा है। हम महाकुंभ में जरूर आएंगे।

उपलब्धियों से परिचित कराने के लिए उत्सुक

Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि छत्तीसगढ़ प्रयागराज महाकुंभ 2025 के अवसर पर महाकुंभ में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को इस प्रदेश की संस्कृति, विकास और उपलब्धियों से परिचित कराने के लिए उत्सुक हैं।
छत्तीसगढ़ से महाकुंभ के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के भोजन एवं रहने-ठहरने की व्यवस्था के लिए महाकुंभ क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के लिए भूमि आरक्षित करने का अनुरोध भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किया है।

Hindi News / Raipur / Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री को मिला महाकुंभ का आमंत्रण, राज्य सरकार भी लगाएगी अपना पंडाल

ट्रेंडिंग वीडियो