रायपुर

Mahadev Satta: सावधान! आपके पहचान के दस्तावेजों का महादेव सट्टा ऐप में हो सकता है इस्तेमाल

Mahadev Satta: दस्तावेजों का इस्तेमाल करके महादेव बुक ऐप, रेड्डी अन्ना ऐप जैसे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाने वालों के लिए बैंक खाता खुल सकता है।

रायपुरMay 26, 2024 / 11:16 am

Kanakdurga jha

Mahadev Satta: अगर आप किसी दोस्त, पहचान वाले या अनजान लोगों को अपने पहचान संबंधी दस्तावेज भूलवश भी दे देते हैं, तो सावधान रहें। इन दस्तावेजों का इस्तेमाल करके महादेव बुक ऐप, रेड्डी अन्ना ऐप जैसे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाने वालों के लिए बैंक खाता खुल सकता है। दरअसल महादेव बुक ऐप के पैनल चलाने वाले और एजेंटों दूसरों के दस्तावेज लेकर उनके नाम से बैंक खाते खोल रहे हैं। इन बैंक खातों में अपने मोबाइल नंबर देते हैं, ताकि उन बैंक खातों से बैंकिंग संबंधी सभी काम के मैसेज उनके पास आ सके।
यह भी पढ़ें

Mahadev Satta App: महादेव सट्टा वालों ने वो किया जो फलोदी के बस की बात नहीं, सैकड़ों आधार-पैन के साथ 3 धरे गए

इन बैंक खातों में सट्टे की काली कमाई खपाते हैं। राजेंद्र नगर पुलिस ने ऐसे 107 बैंक खाते जब्त किए हैं। इनमें से अधिकांश बैंक खाते रायपुर जिला में रहने वालों के नाम से खुले हैं। इसके बाद दुर्ग-भिलाई वाले शामिल हैं। बिना अनुमति के बैंक खाता खोलने पर रेड्डी अन्ना से जुड़े निखिल आहूजा के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश का मामला दर्ज किया है। निखिल ने दूसरे के पहचान संबंधी दस्तावेज लेकर उनके नाम से बैंक खाता खुलवा लिया। इसके बाद उसमें सट्टे के रकम का ट्रांजेक्शन करने लगा था।

Mahadev Satta: खाताधारकों का नहीं होता खुलासा

पिछले साल रायपुर पुलिस ने महादेव सट्टा ऐप से जुड़े 500 से अधिक बैंक खातों का खुलासा किया गया था, लेकिन ये बैंक खाते किन लोगों के नाम से खोले गए थे? और उनकी इसमें क्या भूमिका है? इसकी जांच नहीं हुई थी। इस बार भी राजेंद्र नगर पुलिस ने 107 बैंक खातों का खुलासा किया है। अब इन खाताधारकों की भूमिका की जांच का दावा किया जा रहा है।

धोखे से लेते हैं ये दस्तावेज

ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बैंक खाते आसानी से खुल रहे हैं। आम आदमी बैंक खाता खुलवाने जाता है, तो बैंक वाले नियम-कायदों के लिए कई चक्कर लगवाते हैं। दूसरी ओर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा जैसे अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के बैंक खाते आसानी से खुल जाते हैं। इसमें बैंक अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के दायरे में हैं। उल्लेखनीय है कि अधिकांश बैंक खाताधारकों को यह भी नहीं पता है कि उनके नाम से किस बैंक में खाते खोले गए हैं।

नोटिस देकर बुलाएंगे

राजेंद्र नगर टीआई जितेंद्र ताम्रकार का कहना है कि निखिल आहूजा के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। मामले में पकड़े गए आरोपियों के पास जिन लोगों के बैंक खाते मिल हैं, उन्हें नोटिस देकर बुलाया जाएगा। उनकी भूमिका की जांच की जाएगी।

Hindi News / Raipur / Mahadev Satta: सावधान! आपके पहचान के दस्तावेजों का महादेव सट्टा ऐप में हो सकता है इस्तेमाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.