यह भी पढ़ें : CG Politics : केंद्र सरकार पर जमकर बरसे दीपक बैज, बोले – भाजपा जबरिया श्रेय लेने की कोशिश में.. वहीं आईडी लेकर सट्टा खिलाने के को लेकर भी संदेहियों ने साफ इंकार कर दिया कि उनका महादेव ऐप और उनके संचालकों से किसी भी तरह कनेक्शन नहीं है। सभी 5 लोगों से पूछताछ करने के बाद रविवार की सुबह छोड़ दिया। साथ ही दोबारा पूछताछ के लिए बुलवाए जाने पर उपस्थिति दर्ज कराने और बिना सूचना शहर से बाहर नहीं जाने की चेतावनी दी। बता दें कि इन सभी को 6 अक्टूबर को हिरासत में लिया गया था। इस दौरान सभी से पूछताछ बयान लिया गया।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : 40 साल बाद पुष्पा डालेगी वोट, इस वजह से अब तक नहीं दिया था मतदान, जानिए कैसे हुआ ये बदलाव दस्तावेजों की जांच भिलाई के नेहरू नगर स्थित ओ्बिक फूड्स के संचालक के दफ्तर में तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में दस्तावेज मिले थे। इसे जांच के लिए जब्त किया गया है। वहीं हिरासत में लिए गए सभी 5 लोगों के मोबाइल का बैकअप लिया गया है। इसमें मिले मोबाइल नंबरों की जांच की जाएगी। इसके आधार पर संदेह के दायरे में आने वाले कुछ अन्य लोगों को पूछताछ के लिए तलब करने की तैयारी चल रही है।
यह भी पढ़ें : CG Politics : भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने धान खरीदी को लेकर CM बघेल पर लगाए गंभीर आरोप, बोले – मुख्यमंत्री सिर्फ झूठ बोलते है… बैंक ट्रांजेक्शन की जांच होगी
संदेह के दायरे में आने वाले सभी 5 लोगों के बैंक ट्रांजेक्शन को जांच के दायरे में लिया गया है। उनके पिछले एक वर्ष लेनदेन की जानकारी बैंकों लेने की तैयारी चल रही है। इसका ब्योरा मिलते ही महादेव ऐप संचालकों से कनेक्शन और इस खेल में उनकी भूमिका स्पष्ट होगी।