scriptMahadev Satta App: नोट के नंबर को कोड वर्ड बनाकर चला रहे थे सट्टा ऐप, पुलिस ने 80 लाख से ज्यादा रुपए किए जब्त | Mahadev satta app by number of note code word | Patrika News
रायपुर

Mahadev Satta App: नोट के नंबर को कोड वर्ड बनाकर चला रहे थे सट्टा ऐप, पुलिस ने 80 लाख से ज्यादा रुपए किए जब्त

Mahadev Satta App: ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप की ब्रांच को ध्वस्त करने टीम को हैदराबाद भेजा गया था। जहां एक नाबलिग और 6 आरोपी पकड़ाए थे। एक आरोपी पुलिस के डर से तीसरे माले से नीचे गिर गया।

रायपुरJul 04, 2024 / 09:22 am

Kanakdurga jha

Mahadev Satta App
Mahadev Satta App: महादेव बुक ऐप ऑनलाइन सट्टे की काली कमाई को खपाने के लिए हवाला कारोबारी ने रायपुर में आलिशान दफ्तर बनाया था। दुर्ग पुलिस की टीम ने दबिश देकर तीन हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मुख्य हवाला कारोबारी दिनेश व्यास भाग गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 80 लाख 75 हजार नकद, नोट गिनने वाली दो मशीन, दो मोबाइल और एक कार को जब्त किया है।
एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने पत्रवार्ता में इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप की ब्रांच को ध्वस्त करने टीम को हैदराबाद भेजा गया था। जहां एक नाबलिग और 6 आरोपी पकड़ाए थे। एक आरोपी पुलिस के डर से तीसरे माले से नीचे गिर गया। उसका इलाज चल रहा है। टीम (Mahadev Satta App) ने हैदराबाद से 6 आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर भिलाई ले आई थी। इधर एक प्रतिशत लाभ पर पैनल आपरेट करने वाले मुख्य आरोपी शुभम और विनय यादव को भिलाई से पहले ही गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें

Mahadev Satta: सावधान! आपके पहचान के दस्तावेजों का महादेव सट्टा ऐप में हो सकता है इस्तेमाल

इन्हीं आरोपियों से पूछताछ में हवाला कारोबारी का बड़ा क्लू मिला था। रातोंरात टीम ने रायपुर शंकरनगर स्थित आफिस में दबिश दी। आरोपी गुजरात के परतालुआ निवासी शक्ति सिंह जटेजा (26), जायेन्द्र सिंह जटेजा (21) और घरमोड़ा तालुका के आकाश कुमार दवे (31) को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पैसे को खपाने गए दो आरोपी फरार हो गए। सुपेला थाना में आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ निषेध अधिनियम-2022 की धारा 7, 8 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई।

Mahadev Satta App: ऐसे पहुंची हवाला कारोबारी के ठिकाने पर दुर्ग पुलिस

क्राइम एएसपी ऋचा मिश्रा की टीम ने आरोपी विनय यादव को रायपुर और दुर्ग के बॉर्डर से गिरफ्तार किया। विनय यादव ने हैदराबाद में पैनल का क्लू दिया। इधर उसी ने बताया कि रायपुर शंकर नगर में महादेव के हवाला के पैसे को पहुंचाने का काम करता हूं। एएसपी ने उसके मोबाइल को ट्रेस कराया। कई हवाला कारोबारियों के लिंक मिले। एएसपी स्वयं टीम को लेकर रायपुर शंकर नगर पहुंच गई।

आफिस से जब्त की गई नोट गिनने की 3 मशीन

एएसपी ऋचा मिश्रा ने मौके पर आरोपियों से पूछताछ की। पता चला कि मुख्य हवाला कारोबारी दिनेश भाई व्यास अहमदाबाद में है। एक रुपए, दो रुपए, 5 रुपए, 10 रुपए, 20 रुपए और 500 रुपए में दिए गए सीरिज नम्बरों को कोड वर्ड बनाया है। इसी के आधार पर रकम को रायपुर में ही सर्कुलेट करता था।

Mahadev Satta App: पुलिस ने बताया…

हैदराबाद में दबिश देकर महादेव ऐप के 6 ऑपरेटर्स को गिरफ्तार किया गया। कमीशन पर पैनल चलाने वाले दो संचालक भिलाई में पकड़े गए। इन्ही से पूछताछ में हवाला कारोबारी का क्लू मिला। मुख्य हवाला कारोबारी दिनेश भाई व्यास फरार है। उसकी पतासाजी के लिए जल्द ही टीम गुजरात रवाना होगी।

Hindi News / Raipur / Mahadev Satta App: नोट के नंबर को कोड वर्ड बनाकर चला रहे थे सट्टा ऐप, पुलिस ने 80 लाख से ज्यादा रुपए किए जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो