यह भी पढ़ें
Mahadev Satta App: नोट के नंबर को कोड वर्ड बनाकर चला रहे थे सट्टा ऐप, पुलिस ने 80 लाख से ज्यादा रुपए किए जब्त
Mahadev Satta: ऐसे चल रहा था पैसों का लेन-देन
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी क्राइम संदीप मित्तल ने बताया कि फूल चौक निवासी दशरथ निषाद से बढ़ईपारा निवासी मोहित विश्वकर्मा ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र में बैंक खाता खुलवाया। उस बैंक खाते के लिए दिए गए दस्तावेजों के आधार पर एक मोबाइल नंबर ले लिया। बैंक खाते का पासबुक, चेकबुक और एटीएम कार्ड अपने पास रख लिया। इसके बाद उस खाते का इस्तेमाल महादेव सट्टा ऐप के पैसों के लेन-देन के लिए करता था। इसकी शिकायत उसने मौदहापारा थाने में की। जांच के दौरान आरोपियों द्वारा पुणे के सांगरिया फेस-03 के एक फ्लैट में सट्टा चलाने का पता चला। पुलिस की टीम ने फ्लैट में छापा मारा। मौके से अतुल भगवान पराते के अलावा भिलाई के विक्रांत रंगारे, अंशुल रेड्डी, देवेंद्र कुमार विशाल उर्फ टिंकू और कुशल ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी महादेव बुक ऐप और रेड्डी अन्ना का पैनल 15 चला रहे थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ अपराध दर्ज किया। उन्हें रायपुर लाया गया।