scriptChhath Puja 2024: छठ पूजा के लिए महादेव घाट पूरी तरह सजकर तैयार, देखें तस्वीरें | Patrika News
रायपुर

Chhath Puja 2024: छठ पूजा के लिए महादेव घाट पूरी तरह सजकर तैयार, देखें तस्वीरें

Chhath Puja 2024:छठ पूजा के लिए रायपुर का महादेव घाट पूरी तरह से सज कर तैयार है। आज शाम व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी।

रायपुरNov 07, 2024 / 01:32 pm

Love Sonkar

Chhath Puja 2024
1/8
छठ पूजा के लिए रायपुर का महादेव घाट पूरी तरह से सज कर तैयार है। आज शाम व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी।
Chhath Puja 2024
2/8
छठ पूजा के लिए महादेव घाट पूरी तरह सजकर तैयार है। यहां 5 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पूजा-अर्चना करेंगे।
Chhath Puja 2024
3/8
रायपुर के खारुन नदी तट महादेव घाट के अलावा बिरगांव का व्यास तालाब, हीरापुर का छुइयां तालाब, सोनडोंगरी तालाब, सड्डू तालाब, गुढ़ियारी तालाब।
Chhath Puja 2024
4/8
आज शहर के 60 से अधिक तालाबों पर श्रद्धालु अपने परिवार के साथ संध्या अर्क के लिए पहुंचेंगे।
Chhath Puja 2024
5/8
व्रतियों ने मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी जलाकर गुड़ की खीर और रोटी बनाई। शाम होते ही रोटी पर घी लगाकर छठ मैया को खीर का भोग लगाया गया।
Chhath Puja 2024
6/8
शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य की पूजा और प्रसाद खाकर छठ व्रती 36 घंटे का उपवास पूरा करेंगी।
Chhath Puja 2024
7/8
सूर्योपासना के दूसरे दिन बुधवार को छठ व्रतियों के घरों में खरना का आयोजन किया गया।
Chhath Puja 2024
8/8
छठ महापर्व आयोजन समिति के प्रमुख राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पार्किंग, लाइटिंग और वस्त्र बदलने का कमरा बनाया गया है।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Chhath Puja 2024: छठ पूजा के लिए महादेव घाट पूरी तरह सजकर तैयार, देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.