यह भी पढ़ें
Atmanand School : पूरे साल बीत जाने के बाद भी विद्यार्थियों को ड्रेस नसीब नहीं…
बताया जाता है कि महादेव ऐप की जांच के दौरान मिले इनपुट के आधार पर ईडी ने कोर्ट से अनुमति मांगी थी। इसके लिए 11 दिसंबर को आवेदन दिया गया था। इसकी अनुमति मिलने के बाद ईडी की टीम ने 12 से 15 दिसंबर तक लगातार सभी से पूछताछ कर बयान लिया। आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर संदेह के दायरे में आने वालों को ईडी दफ्तर में बुलवाया जाएगा। बता दें कि ईडी की टीम नोटिस भेजकर महादेव ऐप से जुडे़ लोगों से पूछताछ कर रही है। उनसे मिले इनपुट के आधार पर जेल में पूछताछ की अनुमति मांगी गई थी।
यह भी पढ़ें
CG Health : Modi करेंगे मार्च में 2 बड़े अस्पतालों का उद्घाटन
भीम और असीम की सुनवाई 20 को रायपुर
महादेव सट्टा ऐप कारोबार में गिरफ्तार किए गए असीम दास और दुर्ग पुलिस के आरक्षक भीम सिंह यादव की न्यायिक रिमांड 5 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। अब अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी। दोनों की न्यायिक रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई।
इस दौरान उपस्थिति दर्ज नहीं कराने पर सुनवाई को आगे बढ़ा दिया गया है। बता दें कि ईडी ने असीम को 5.39 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा था। वहीं महादेव ऐप में संलिप्तता के चलते कांस्टेबल भीम सिंह को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था। वहीं पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने के बाद जेल भेज दिया गया था।