रायपुर

Maha Kumbh Special Train: महाकुंभ जाने के लिए नहीं मिल रही कंफर्म सीट, कम पड़ गईं 16 कोच की 8 ट्रेनें

Maha Kumbh Special Train: प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेला 13 जनवरी को पहला पुण्य स्नान है। जो कि 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व तक चलेगा।

रायपुरJan 09, 2025 / 08:32 am

Laxmi Vishwakarma

Maha Kumbh Special Train: प्रयागराज महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने वाले कल्पवासियों का जत्था निकलने लगा है। इस वजह से अभी से कुंभ स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से फुल हो गई हैं। छत्तीसगढ़ से होकर हालांकि रेलवे प्रशासन की 8 कुंभ स्पेशल चलाने की व्यवस्था की गई है, लेकिन रिजर्वेशन जिस तेजी से हुआ से है, उससे 16 कोच की ये ट्रेनें कम पड़ रही हैं। महीनेभर से ज्यादा समय तक चलने वाले महाकुंभ मेला के लिए दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ से दो-दो फेरों की सुविधा मिलने वाली है।

Maha Kumbh Special Train: जानें स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेला 13 जनवरी को पहला पुण्य स्नान है। (chhattisgarh news) जो कि 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व तक चलेगा। इस दौरान जो लोग एक महीने तक कल्पवास करने की इच्छा रखते हैं, वे पहले जत्था में निकल रहे हैं। इसके साथ ही दक्षिण से उत्तर भारत को जोड़ने वाली जिन ट्रेनों को कन्याकुमारी, चेन्नई से चलाया जा रहा है।
वह कुंभ स्पेशल ट्रेनें भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने लगी है। ये कुंभ मेला के दौरान गोंदिया, बालाघाट एवं नैनपुर होकर कटनी के रास्ते प्रयागराज पहुंचा रही हैं, जिनमें राजनांदगांव, डोंगरगढ़ के आसपास के क्षेत्रों के लोग गोंदिया स्टेशन से होकर रवाना हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में प्रयागराज जाने के लिए छत्तीसगढ़ से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, फटाफट जानिए डिटेल्स…

5 कुंभ स्पेशल गोंदिया स्टेशन होकर चल रहीं

दक्षिण रेलवे से चलाने वाली पांच महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें जो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया, बालाघाट एवं नैनपुर होकर कटनी के रास्ते प्रयागराज की दूरी तय कर रही हैं। इन ट्रेनों में राजनांदगांव, डोंगरगढ़ तरफ के लोग के लिए आना-जाना ज्यादा सुविधाजनक है। तीन कुंभ मेला स्पेशल जो रायगढ़-वाराणसी, दुर्ग-वाराणसी एवं बिलासपुर-वाराणसी के मध्य तीन फेरे के लिए चलाई जा रही हैं।

जानें स्पेशल ट्रेनों की तारीखें

Maha Kumbh Special Train: ये तीनों ट्रेनें तेजी से पैक हुई हैं। 08251/08252 रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल 25 जनवरी को चलेगी और 27 जनवरी को लौटेगी। 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल 8 फरवरी को रवाना होगी और 10 फरवरी को वापस होगी। 22 फरवरी को चलेगी 08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन वाया बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज तक चलेंगी। और 24 फरवरी को वापस आएगी। बिलासपुर से चलने वाली कुंभ स्पेशल रायपुर, दुर्ग, गोंदिया से बालाघाट के रास्ते रवाना होगी।

Hindi News / Raipur / Maha Kumbh Special Train: महाकुंभ जाने के लिए नहीं मिल रही कंफर्म सीट, कम पड़ गईं 16 कोच की 8 ट्रेनें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.