घर घूसकर महिला के साथ मारपीट करने वाले चीनी और चना आलू गिरफ्तार
इस दौरान खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी कंचन शुक्ला अपने पुरुष साथी हरिओम कुशवाहा के साथ मंगलवार को रायपुर पहुंची थी। कंचन ने अपने रायपुर आने की जानकारी अपने पति और स्थानीय रिश्तेदारों को भी नहीं दी थी। कंचन हरिओम के साथ सीधे विनयशंकर के शोरूम पहुंची। इसके बाद विनयशंकर छुट्टी लेकर अपने घर आ गया। घर में कंचन और हरिओम ने मिलकर विनयशंकर से मारपीट किया। इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दिया। इसके बाद बाहर से ताला लगाकर चले गए थे। इसके बाद पुलिस को चकमा देने के लिए हर्षिता और उसके भाई को फोन करके विनयशंकर के मरने की सूचना दी।भतीजे को दी सूचना
पुलिस के मुताबिक घटना के दो दिन बाद गुरुवार को हरिओम ने रायपुर में विनयशंकर के भतीजे रोहित शुक्ला को फोन करके बताया कि विनयशंकर की मौत हो गई है। उसका मोबाइल घर के बाहर पड़ा था। मोबाइल मेरे पास है। यह सुनकर रोहित ने अपनी बहन हर्षिता शुक्ला को इसकी जानकारी दी। इसके बाद हर्षिता अपने परिचित के साथ विनयशंकर के घर पहुंची। बाहर से ताला लगा था। खिड़की से देखने पर विनयशंकर नीचे मृत पड़ा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने रीवा में छापा मारकर कंचन को गिरफ्तार कर लिया। उसका पुरुष मित्र हरिओम कुशवाहा फरार है। पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया।
सड़क हादसा: यात्री बस और ट्रेलर में आमने-सामने भिड़ंत, 8 यात्री घायल
अवैध संबंध का नतीजा
विनयशंकर करीब दो माह से रायपुर में रह रहा है। उसकी पत्नी कंचन अपने मायके में रह रही थी। इस दौरान दोनों के बीच फोन में विवाद भी होता था। बताया जाता है कि हरिओम और कंचन के बीच लंबी बातचीत होती रहती थी। इसकी जानकारी विनयशंकर को हो गई थी। 8 दिसंबर को जब दोनों अचानक रायपुर पहुंचे और उसके कमरे में आए, तो उसे सहन नहीं हुआ और विवाद करने लगा। इसके बाद आरोपियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।