scriptगार्ड की हत्या का खुला राज: पत्नी ने ब्यॉय फ्रेंड के साथ मिलकर की थी अपने पति की हत्या | Love Crime in Raipur : Woman murders her husband with help of lover | Patrika News
रायपुर

गार्ड की हत्या का खुला राज: पत्नी ने ब्यॉय फ्रेंड के साथ मिलकर की थी अपने पति की हत्या

– रीवा से रायपुर आकर हत्या की और फरार हो गई- आरोपी महिला गिरफ्तार, सहयोगी फरार

रायपुरDec 13, 2020 / 12:41 am

murder_case_news.jpg
रायपुर. राजधानी रायपुर के डीडी नगर इलाके में सिक्युरिटी गार्ड की हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर की थी। साजिश के तहत मध्यप्रदेश के रीवा से अपने पुरुष मित्र के साथ रायपुर पहुंची। और अपने पति की हत्या करके वापस चली गई। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का पुरुष साथी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। मामला अवैध संबंध से जुड़ा है।
पुलिस के मुताबिक 38 वर्षीय विनयशंकर शुक्ला सरोना स्थित बीएसयूपी आवास के ब्लॉक नंबर-5 मकान नंबर-3 में रहते थे। और एक शोरूम में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। गुरुवार दोपहर को उनका शव कमरे में मिला। घर के बाहर ताला लगा था। अज्ञात व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दिया था। डीडी नगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

घर घूसकर महिला के साथ मारपीट करने वाले चीनी और चना आलू गिरफ्तार

इस दौरान खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी कंचन शुक्ला अपने पुरुष साथी हरिओम कुशवाहा के साथ मंगलवार को रायपुर पहुंची थी। कंचन ने अपने रायपुर आने की जानकारी अपने पति और स्थानीय रिश्तेदारों को भी नहीं दी थी। कंचन हरिओम के साथ सीधे विनयशंकर के शोरूम पहुंची। इसके बाद विनयशंकर छुट्टी लेकर अपने घर आ गया। घर में कंचन और हरिओम ने मिलकर विनयशंकर से मारपीट किया। इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दिया। इसके बाद बाहर से ताला लगाकर चले गए थे। इसके बाद पुलिस को चकमा देने के लिए हर्षिता और उसके भाई को फोन करके विनयशंकर के मरने की सूचना दी।

भतीजे को दी सूचना
पुलिस के मुताबिक घटना के दो दिन बाद गुरुवार को हरिओम ने रायपुर में विनयशंकर के भतीजे रोहित शुक्ला को फोन करके बताया कि विनयशंकर की मौत हो गई है। उसका मोबाइल घर के बाहर पड़ा था। मोबाइल मेरे पास है। यह सुनकर रोहित ने अपनी बहन हर्षिता शुक्ला को इसकी जानकारी दी। इसके बाद हर्षिता अपने परिचित के साथ विनयशंकर के घर पहुंची। बाहर से ताला लगा था। खिड़की से देखने पर विनयशंकर नीचे मृत पड़ा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने रीवा में छापा मारकर कंचन को गिरफ्तार कर लिया। उसका पुरुष मित्र हरिओम कुशवाहा फरार है। पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया।

सड़क हादसा: यात्री बस और ट्रेलर में आमने-सामने भिड़ंत, 8 यात्री घायल

अवैध संबंध का नतीजा
विनयशंकर करीब दो माह से रायपुर में रह रहा है। उसकी पत्नी कंचन अपने मायके में रह रही थी। इस दौरान दोनों के बीच फोन में विवाद भी होता था। बताया जाता है कि हरिओम और कंचन के बीच लंबी बातचीत होती रहती थी। इसकी जानकारी विनयशंकर को हो गई थी। 8 दिसंबर को जब दोनों अचानक रायपुर पहुंचे और उसके कमरे में आए, तो उसे सहन नहीं हुआ और विवाद करने लगा। इसके बाद आरोपियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

रायपुर पुरानी बस्ती के सीएसपी मनोज ध्रुव ने कहा, महिला ने ही अपने पुरुष साथी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Hindi News / Raipur / गार्ड की हत्या का खुला राज: पत्नी ने ब्यॉय फ्रेंड के साथ मिलकर की थी अपने पति की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो